तीन सप्ताह में तैयार होगा वीरपुर में वैली पुल : विधायक जोशी

तीन सप्ताह में तैयार होगा वीरपुर में वैली पुल : विधायक जोशी

वीरपुर पुल का निरीक्षण करते मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं सैन्य अधिकारी।
सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जिला प्रशासन, सेना, कैंट बोर्ड एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग वीरपुर पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तय हुआ कि तीन सप्ताह के अन्दर वीरपुर में वैली ब्रिज का निर्माण कर लिया जाऐगा, जिसमें कार, स्कूटर एवं पैदल लोग आसानी से आवागमन कर सकेगें।
विधायक जोशी ने सेना एवं लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि जनहित की सुविधा के देखते हुए वैली ब्रिज का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। उन्होनें सैन्य अधिकारियों से लोक निर्माण विभाग को सैन्य अधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 32 मीटर स्पान के 237 लाख की लागत से बनने वाले डबल लेन पुल का निर्माण कार्य भी अतिशीघ्र प्रारम्भ हो जाऐगा। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सरकार जनता के लिए कार्य करती है और जनहित के प्रत्येक कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि स्थानीय लोगों की चेहरें में परेशानी झलक रही है क्योंकि उनका व्यापार भी कही ना कही आकुल हैं। 
          विदित हो कि वीरपुर पुल गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्यु एवं दो व्यक्ति घायल हुए थे। पुल गिरने के बाद से 10 से अधिक गांवों की गढ़ी कैंट के साथ आवाजाही पूर्ण रुप से बंद चल रही है, जिससे आम लोगों को अत्यधिक कठिनाई हो रही है। 
 निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड सब एरिया के जीओसी मेजर जरनल भास्कर कलिता, डिप्टी जीओसी बिग्रेडियर एचएस जग्गी, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुंदियाल, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युश सिंह, एडम कमाण्डेट वीरेन्द्र सिंह, कर्नल क्यू एसके मल्हौत्रा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एससी अग्रवाल, अधिशासी अभियंता जेएस चौहान, सीईओ कैंट जाकिर हुसैन, देवेन्द्र पाल सिंह सहित कई अधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Report of Amit Singh Negi for idea for news from dehradun..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *