स्वछता का एक और कदम रास्ट्रीय को समर्पित !
विश्व भगवा रक्षक के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष आर्यन अहुजा ने कहा के हम अपोलो मेड स्किल्स के साथ मिल कर स्वछता कार्यक्रम कर रहे है जो लोगो को जागरूक करने में सफल हो रहा है / उन्होंने कहा की जिस प्रकार से भगवा रक्षक काम कर रहा है उस से लोगो में उर्जा पैदा हो रही है साथ ही स्वछता लाने में कामयाबी भी मिल रही है / निरन्तर प्रयाश से विश्व भगवा रक्षा लगातार जागरूकता लाने में सफल हो रहा है आगे भी जारी रहेगा और स्वच्छ रखने में कामयाब बनाया जा सके आज का यह कार्यक्रम अपोलो मेड स्किल्स से लेकर पौंधा तक किया गया / जिस में स्कूल के छात्रों ने बड़ चढ़ कर सहयोग दिया / इस कर्यक्रम में भगवा रक्षा के रास्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्य्क्ष सदस्यगण भी सामिल रहे /
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/