वर्तमान निर्यात 0.5 प्रतिशत दर को बढ़ाने पर जोर-सी.एस!

वर्तमान निर्यात 0.5 प्रतिशत दर को बढ़ाने पर जोर-सी.एस!

बुधवार को सचिवालय में केन्द्रीय वाणिज्य सचिव अनूप बधावन ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात की। तथा प्रदेश की एक्सपोर्ट दर बढाने के संबंध में विचार विमर्श किया।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड में योग एवं आयुष के क्षेत्र में निवेश की पर्याप्त संभावनाएं है।
ज्ञातव्य है कि देश की निर्यात दर में वर्तमान में कृषि, फार्मा एवं अन्य वस्तुओं के प्रदेश की निर्यात दर 0.5 प्रतिशत है, जिसे  दुगुना करने के लिये उन्होंने लाॅजिस्टिक काॅस्ट को घटाने के लिये केन्द्र से सहायता का अनुरोध किया। उन्होनें यहां उत्पादित मशरूम आदि के लिये कार्गो सुविधा उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव रखा।
मुख्य सचिव ने भारत सरकार की  Trade Infrastructure For Export Scheme  (टाइस) स्कीम के अन्तर्गत एक्सपोर्ट से जुडे हुए अवस्थापना विकास वाले प्रदेश सरकार के प्रस्तावित परियोजनाओं में आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की। सचिव वाणिज्य द्वारा प्रदेश सरकार से इस योजना में अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजने को कहा गया।
सचिव वाणिज्य श्री बधावन ने बताया कि उनके साथ हुई वार्ता में प्रदेशके चावल निर्यातकों ने समस्या रखी कि प्रदेश में मर्चेन्ट एक्सपोर्टरों को  भी मण्डी शुल्क में छूट दी जाय जिस पर मुख्य सचिव श्री सिंह द्वारा विचार करने को कहा गया। उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही प्रदेश की निर्यात पाॅलिसी कैबिनेट के समक्ष लायी जायेगी।
बैठक में अध्यक्ष  APEDA   पबन कुमार बोर ठाकुर, संयुक्त सचिव वाणिज्य केशव चन्द्र, एफआईईओ के अधिशासी निदेशक एक्सपोर्टर अजय सहाय, उत्तराखण्ड के सचिव आर.के.सुधांशू, डी.सेथिल पाण्डियन, आर.मीनाक्षी सुन्दरम, निदेशक उद्योग डाॅ.सुधीर नौटियाल आदि उपस्थित थे। 
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *