स्वछता ही सुन्दर वातावरण बनाती है -आर्यन आहूजा!
स्वछता ही सुन्दर वातावरण बनाती है -आर्यन आहूजा!
विश्व भगवा रक्षाक संगठन के कर्यकर्ता और पदअधिकारियो द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम के मद्दयम से हजारो लोगो को जागरूक किया रास्ट्रीय उपाध्यक्ष आर्यन आहूजा ने कहा की जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बीड़ा उठाया है के हमें अपने अगल बगल में हमें स्वछता बरतनी चाहिए उस को लेकर हर संगठन यह प्रयाश कर रहा है प्रदेश का हर राज्य स्वच्छ बने और जिस तरह भगवा संगठ ग्राम शहर गॉव में लगातार स्वछता कार्यक्रम कर रहा है अपने आप में काबिले तारीफ है आर्यन आहूजा का साफ तौर पर कहना है अभी यह कार्यक्रम ग्राम पौंधा जिला देहरादून में किया जा रहा है लेकिन यह मिशन निरेंतर जारी रहेगा /
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /