तीन राज्यों में जीत का उत्तराखण्ड भाजपा ने मनाया जशन!
उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश कार्यलय में प्रदेश अध्यक्ष के नेत्रित्व में आज जशन मनाया जा रहा है जिस प्रकार से भाजपा को ३ राज्यों में जीत हासिल हुई उस से उत्तराखण्ड में ख़ुशी का माहोल है साथ ही कार्यकर्ताओ ने अपनी ख़ुशी पटको से मनाई वही प्रदेश अध्यक्ष का कहाँ है की जिस प्रकार से लगातार भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है/आज का दिन भारत की राजनीती में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा उन्होंने कहा जहा हमारी कोई जीत की आशा नहीं थी हम वहा जीते है और यह सब प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी और अमित शाह के नेत्रित्व में हुआ हम उन छेत्रो में जीत कर आये जहा कोई उम्मीद भी नहीं लगई जा सकती थी /और विपक्ष के लोग भी हैरान है और यह सीधा सीधा मोदी जी के हाथो में सत्ता सौपी है उन पर विश्वाश किया है और आज हर वर्ग हर जाती के लोगो ने अपना नेता मोदी को चुना है मोदी जी पर विश्वाश किया है जहा कभी जीत नहीं हो सकती थी लेकिन जनता ने विश्वाश किया है अगर देश सुरक्षित है तो नरेंद्र मोदी जी के हाथो में देश आगे बढ़ सकता है तो मोदी जी के हाथो /प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा की आज हमारी बैठक है और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू इस बैठक में शामिल हो रहे है आगे की रननिति पर समीक्षा की जाएगी / सूत्रों कि अगर माने तो जो लगातार भाजपा कार्यकर्ताओ में पद को लेकर नाराजगी देखी जा रही थी हो सकता है सब को खुश करने का यह मौका हो सकता है/ लेकिन भाजपा सब को एक साथ लेकर चलने में महारथ हासिल रखती है यह तो वक्त ही बताएगा किस को क्या मिलता है फ़िलहाल तो जीत से जशन जोरो पर है /
बाइट -भाजपा प्रदेश अध्यक्ष -अजय भट्ट/
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /