ओवैसी का जम्मू कश्मीर पर विवादित बयान!
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल-ए-मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमलों में जवानों की शहादत पर विवादास्पद बयान दिया कहा की कश्मीर में मरने वालो में 7 मुस्लिम है जब की इस बयान का मतलब केवल राजनीती से न की मरने वालो की शाहदत पर शोक यह लगातार बयांन बाजी उन की आदत बन गई जब की भारत में ऐसे लोगो की कमी नहीं जो जहर उगलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है/
ओवैसी के इस बयान की जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने आलोचना की है। निर्मल सिंह ने कहा कि ओवैसी समाज को बांटने की राजनीति करते हैं।
ओवैसी ने कहा, ‘आतंकवादी हमलों में मारे गए 7 लोगों में से पांच कश्मीरी मुसलमान हैं। अब इस पर कुछ क्यों नहीं बोला जा रहा है। इससे सबक हासिल करना पड़ेगा उन लोगों को जो मुसलमानों की वफादारी पर शक करते हैं, जो उनको आज भी पाकिस्तानी कह रहे हैं। हम तो जान दे रहे हैं।’
दिल्ली/ देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट