17 दिसम्बर 2017 मैराथन हेतु यातायात प्लान।
मैराथन में 26 राज्यों के लगभग 20,000 लोगों द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया गया है। 21 किमी में कुल 5064 (4524 पुरूष व 540 महिला) एवं 7 किमी में कुल 10225 (8181 पुरूष व 2044 महिला) प्रतिभागी सम्मलित हैं। इस बार की हाफ मैराथन में 11 विदेशी एथलीटों (07 Kenya, 03 Ethiopia, 01 USA) ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है, जिससे मैराथन का स्तर अन्तर्राष्ट्रीय हो गया है। इसके अतिरिक्त 123 स्कूलों के लगभग 4500 छात्र भी हाफ मैराथन में प्रतिभाग कर रहे हैं।
कुल दूरी :- 21 किमी
पुलिस लाईन – आराघर टी जंक्शन – आराघर – द्वारिका स्टोर – सर्वे चौक – यूकेलिप्टस चौक – दिलाराम चौक – ग्रेट वैल्यू – कैनाल रोड – काठ बगंला से वापस पुलिस लाईन इसी रूट पर।
कुल दूरीः- 07 किमी
पुलिस लाईन -आराघर टी जंक्शन – आराघर – द्वारिका स्टार – सर्वे चौक से वापस पुलिस लाईन इसी रूट पर।
Ø दिनांक 17.12.17 को प्रातः 0500 बजे से सभी प्रकार के बडे वाहन शहर अन्दर प्रवेश नहीं करेगें।
Ø दिनांक 17.12.17 को प्रातः 0600 बजे से 1100 बजे तक यातायात को निम्नानुसार डायवर्ट किया जायेगा।
Ø रिस्पना से घण्टाघर व राजपुर रोड जाने वाला यातायात आई0एस0बी0टी से बल्लूपुर होते हुये जायेगा।
Ø रिस्पना से मसूरी जाने वाला यातायात रिंग रोड पुलिया न0 6 से सहस्त्रधारा रोड होते हुये जायेगा।
Ø रिस्पना से रेलवे स्टेशन जाने वाला यातायात -कारगी चौक से मातावाला बाग/आईएसबीटी होते हुये जायेगा।
Ø मसूरी से हरिद्वार व ऋषिकेश जाने वाला यातायात-साई मन्दिर से सहस्त्रधारा रोड थानो होते हुये जायेगा।
Ø मसूरी से विकास नगर, हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब जाने वाला यातायात-जोहडी गांव कैन्ट बल्लूपुर होते हुये जायेगा।
Ø ग्रेट वैल्यू से यूकेलिप्टस तक सडक का बायां भाग यातायात व दूसरा भाग मैराथन के लिए खुला रहेगा।
Ø राजपुर रोड से रिस्पना जाने वाला यातायात घण्टाघर, बल्लूपुर, व आईएसबीटी होते हुये जायेगा।
Ø प्रिन्स चौक से रिस्पना जाने वाला यातायात रेसकोर्स चौराहा से दामिनी चौराहा से नेगी तिराहा धर्मपुर होते हुये भेजा जायेगा।
Ø मैराथन मार्ग के मुख्य कटों में रूके हुये यातायात रोक-रोक कर धावकां के अधिक दूरी/न होने पर क्रास कराया जायेगा।
Ø सहस्त्रधारा/रायपुर से घण्टाघर आने वाले यातायात आईटी पार्क से साई मन्दिर होते हुये भेजा जायेगा।
विक्रम के लिये डायवर्ट :-
Ø 05 नम्बर रूट के विक्रमों को सहारनपुर चौक तथा 8 नम्बर विक्रमों को रेलवे गेट से वापस घुमा दिया जायेगा।
Ø 03 नम्बर रूट के विक्रमों को रिस्पना से नेहरू कॉलोनी तिराह, धर्मपुर चौक से धर्मपुर मण्डी से फब्बारा चौक से वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेगें।
Ø 02 नम्बर रूट के विक्रमों को सहस्त्रधारा क्रासिंग से डायवर्ट किया जायेगा।
Ø राजपुर से आने वाले 01 नम्बर विक्रम को आरटीओ तिराहे से वापस किया जायेगा।
सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था :-
Ø रिस्पना से कोई भी सिटी बस धर्मपुर की ओर नही भेजी जायेगी, इन्हे आई0एस0बी0टी0 या जोगीवाला की ओर भेजा जायेगा।
Ø रायपुर रूट की सिटी बसों को सहस्त्रधारा क्रासिंग से डायवर्ट किया जायेगा।
Ø आई0एस0बी0टी से आने वाली समस्त सिटी बसों को निरंजनपुर मण्डी होते हुए बल्लूपुर चौक की ओर भेजा जायेगा।
Ø राजपुर रोड की सिटी बसों को राजपुर सर्वे गेट होते हुए कैन्ट बल्लूपुर चौक की ओर या वापस सांई मन्दिर, आई0टी0पार्क, सहस्तधारा क्रासिंग होते हुए रिस्पना की ओर भेजा जायेगा।
एम्बुलेन्स एवं परीक्षार्थियों आदि आवश्यक सेवा को डायवर्ट वाले स्थानों से पास कराया जायेगा।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /