यूक्रेन: रूस ने जंग को आखिरी मुकाम पर पहुंचाने के लिए बढ़ रहा काफिला
यूक्रेन: रूस ने जंग को आखिरी मुकाम पर पहुंचाने के लिए बढ़ रहा काफिला
कीव पर कब्जे की तैयारी, राजधानी की तरफ बढ़ रहा 64 किमी लंबा रूसी सैन्य काफिला!
रूस ने जंग को आखिरी मुकाम पर पहुंचाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा सैन्य काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ भेजा है. करीब 64 किलोमीटर लंबे इस काफिले की सैटेलाइट तस्वीरों से साफ है कि व्लादिमीर पुतिन रुकने वाले नहीं हैं.
कीव: संयुक्त राष्ट्र की फटकार और प्रतिबंधों की बौछार के बावजूद रूस रुकने को तैयार नहीं है. उसने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए एक बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर दिया है. रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला बसे बड़ा सैन्य काफिला है. इससे पहले, 27 किमी लंबे काफिले की बात सामने आई थी.
काफिले में सैकड़ों सैन्य वाहन शामिल
, यूएस प्राइवेट कंपनी द्वारा जारी की गईं सैटेलाइट तस्वीरों में सामने आया है कि रूस ने कीव पर कब्जे के लिए फाइनल जंग छेड़ दी है. 64 किलोमीटर लंबे रूसी काफिले में सैकड़ों सैन्य वाहन, टैंक, अर्टलरी गन आदि शामिल हैं.
जंगी हेलीकॉप्टर भी आए नजर
मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा यह भी कहा गया है कि अतिरिक्त रूसी बल और जमीन पर हमला करने वाली हेलीकॉप्टर इकाइयां भी दक्षिणी बेलारूस में देखी जा सकती हैं, जो यूक्रेन की उत्तरी सीमा से महज 32 किमी दूर है. बता दें कि सोमवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर भी गोलाबारी की थी, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हुए हैं.
मुलाकात हुई, पर बात नहीं बनी
रूस-यूक्रेन के बीच सोमवार को बेलारूस में बातचीत हुई थी, लेकिन इसमें कोई समाधान नहीं निकला. यूक्रेन चाहता है कि रूसी सेना पूरे यूक्रेन से जल्द से जल्द वापस जाए. जबकि रूस इसके लिए तैयार नहीं है. हालांकि, खबर है कि कुछ मुद्दों पर दोनों देशों के डेलिडेशन के बीच सहमति बनी है और जल्द दूसरे दौर की मीटिंग भी हो सकती है. हालांकि, जिस तरह से रूस हमले कर रहा है, उससे ये नहीं लगता कि वो बीच का रास्ता निकालने की इच्छा रखता है
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट