जनहित में भारतीय प्रशासनिक प्रोन्नति-राधा रतूड़ी!
जनहित में भारतीय प्रशासनिक प्रोन्नति-राधा रतूड़ी!
प्रमुख सचिव कार्मिक श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया है कि शासन द्वारा जनहित में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों श्री शैलेश बगौली(प्रोफार्मा प्रोन्नति), श्री डी.सेन्थिल पाण्डियन, श्री नितेश कुमार झा(प्रोफार्मा प्रोन्नति), श्रीमती राधिका झा एवं श्री विजय कुमार ढौंडियाल(प्रोफार्मा प्रोन्नति) को 01 सितम्बर, 2017 से प्रोन्नत करते हुए सुपरटाईम सचिव वेतनमान (रू.37,400-67,000, ग्रेड पे रू.10,000/-) दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!