मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी भोज में होगे शामिल/
मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी भोज में होगे शामिल/
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री को कल देने वाले भोज में मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी होगे शामिल/
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार 24 अगस्त को प्रातः 7ः00 बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। नई दिल्ली पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र अपराह्न 1.30 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री के भारत आगमन पर आयोजित दोपहर भोज में सम्मिलित होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सायं 7.30 बजे नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित रात्रि भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रात्रि विश्राम उत्तराखंड सदन नई दिल्ली में करेंगे।
शुक्रवार 25 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र नई दिल्ली से प्रस्थान कर अपराहन करीब 12ः10 बजे जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट पंहुचने के पश्चात् अपराहन 12ः30 बजे नगर पालिका परिसर डोईवाला में आयोजित मेजर शहीद दुर्गामल्ल जी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!