मुख्य सचिव एस.एस. संधू ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जायए !
मुख्य सचिव एस.एस. संधू ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जायए !
Chief Secretary S.S. Sandhu said that public welfare schemes should be brought to the ground :-
नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री सुखबीर सिंह संधू ने मंगलवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड के नए मुख्य सचिव के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। मुख्य सचिव श्री संधू ने निवर्तमान मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मुख्य सचिव श्री संधू ने शासन के उच्चाधिकारियों सहित अपर सचिव स्तर तक के अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्य सचिव श्री एस.एस. संधू ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके और उन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोग ले सकें, हमें इसके प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक योजना एक बहुत अच्छे उद्देश्य के साथ शुरू की जाती है, परन्तु योजना के पूर्ण होने के बाद उसका आउटकम क्या रहा, इस पर ध्यान नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि किसी योजना के पूर्ण होने से उस योजना के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सका या नहीं इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि योजनाओं का लाभ समय से जन सामान्य को मिल सके इसके लिए फाईलिंग सिस्टम को छोटा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी फाईल को कम से कम स्तरों में जाना पड़े इसके प्रयास किए जाएं। हमारे पास सभी स्तरों पर बुद्धिमान, मेहनती एवं समझदार लोग उपलब्ध हैं। उन पर विश्वास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अधीनस्थों को अपने स्तर पर फाईलों के निस्तारण के लिए जिम्मेदारी दी जानी चाहिए ताकि फाईलों के निस्तारण में में तेजी लायी जा सके। अनुभाग अधिकारी स्तर तक लगातार बैठकें आयोजित की जानी चाहिए ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।
मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड के कारण रोजगार सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य सरकार के प्रयास रहेंगे कि अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न किया जाए। कोविड के प्रकोप पर राज्य में स्थिति में सुधार हुआ है। इसे बनाए रखने के लिए हम सभी के द्वारा लगातार सावधानियां बरते जाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री आनन्द वर्धन, श्रीमती मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु सहित सचिव एवं अपर सचिव स्तर के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्टं।
Chief Secretary S.S. Sandhu said that public welfare schemes should be brought to the ground :-
Newly appointed Chief Secretary, Shri Sukhbir Singh Sandhu took charge as the new Chief Secretary of Uttarakhand at the Secretariat on Tuesday. Chief Secretary Shri Sandhu took charge from outgoing Chief Secretary Shri Omprakash. After assuming charge, Chief Secretary Mr. Sandhu held a meeting with the top officials of the government including the officers up to the level of Additional Secretary.
Chief Secretary Shri S.S. Sandhu said that public welfare schemes can be brought to the ground and maximum people can take advantage of those schemes, we will have to make efforts for it. He said that every scheme is started with a very good objective, but what is its outcome after the completion of the scheme is not taken into account. He said that due to the completion of a scheme, special attention should be paid to whether the objectives of that plan could be achieved or not.
The Chief Secretary said that the filing system should be shortened so that the benefits of the schemes could reach the general public on time. He said that efforts should be made to go to any file in the least number of levels. We have intelligent, hardworking and intelligent people available at all levels. You need to believe in them. He said that the subordinates should be given responsibility for disposal of files at their level so that the disposal of files could be expeditiously. Regular meetings should be held up to the level of the Section Officer so that the benefits of the schemes reach maximum number of people.
The Chief Secretary said that employment has been affected the most due to Kovid. Efforts will be made by the state government to generate maximum employment. The situation has improved in the state on the outbreak of Kovid. To maintain this, there is a need to take constant precautions by all of us.
On this occasion Additional Chief Secretary Smt. Radha Raturi, Shri Anand Vardhan, Smt. Manisha Panwar, Principal Secretary Shri R. K. All the officers of Secretary and Additional Secretary level including Sudhanshu were present.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.