एम्स ऋषिकेश ने कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरों से तैयारियां शुरू कर दी !

एम्स ऋषिकेश ने कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरों से तैयारियां शुरू कर दी !
AIIMS Rishikesh started preparations against the possible dangers of the third wave of Corona:-
कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरों के मद्देनजर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश ने बच्चों के उपचार के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए संस्थान के नर्सिंग स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए 100 बेड का अतिरिक्त कोविड वार्ड बनाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है।

चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दौरान बच्चों में वायरस संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। इस समस्या से निपटने के लिए एम्स ऋषिकेश ने निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी की देखरेख व मार्गदर्शन में इलाज पूर्व तैयारियों को लेकर विभिन्न योजनाएं बनाई हैं। प्लान के तहत यहां बच्चों के उपचार के लिए आवश्यक बेडों की संख्या, मेडिकल उपकरण और मेन पावर पर फोकस किया जा रहा है। एम्स अस्पताल प्रशासन द्वारा बच्चों में संक्रमण फैलने की दशा में उनके इलाज के लिए 100 बेड अलग से रिजर्व रखे जाएंगे। जिनमें 50 ऑक्सीजन बेड और 50 आईसीयू सुविधा वाले बेड शामिल हैं। इन बेडों के लिए वेन्टिलेटर, माॅनीटर आदि आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था कर ली गई है।

कोविड19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर एहतियातन उपायों के बाबत जानकारी देते हुए डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा जी ने बताया कि संस्थान में बच्चों के उपचार के लिए 55 प्रशिक्षित रेजिडेंट्स चिकित्सक और 50 नर्सिंग स्टाफ की टीम उपलब्ध है। इसके अलावा 1

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून के ऋषिकेश से अमित सिंगीह नेगी की रिपोर्ट

AIIMS Rishikesh started preparations against the possible dangers of the third wave of Corona:-
All India Institute of Medical Sciences, AIIMS Rishikesh has started preparations for the treatment of children in view of the possible dangers of the third wave of corona. For this special training is being given to the nursing staff of the institute. Along with this, work is also underway on a plan to build an additional 100-bed Kovid ward for corona infected children.

According to medical experts, during the third wave of the corona epidemic, the risk of virus infection in children may increase. To deal with this problem, AIIMS Rishikesh has made various plans for pre-treatment preparations under the supervision and guidance of Director Padmashree Professor Ravi Kant. Under the plan, the number of beds required for the treatment of children, medical equipment and main power is being focused here. In case of spread of infection among the children by the AIIMS hospital administration, 100 beds will be kept separately for their treatment. In which 50 oxygen beds and 50 ICU facilities are included. Necessary equipments like ventilator, monitor etc. have been arranged for these beds.

Giving information about the precautionary measures in view of the possibility of third wave of Kovid 19, Dean Hospital Affairs Professor UB Mishra said that a team of 55 trained resident doctors and 50 nursing staff is available for the treatment of children in the institute. In addition 1

Amit Singhih Negi reports from Rishikesh, Dehradun for Idea for News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *