कोविड-19 से लड़ाई हेतु 50 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को प्रदान किए !
कोविड-19 से लड़ाई हेतु 50 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को प्रदान किए !
50 Oxygen Concentrators provided to Chief Minister Tirath Singh Rawat to fight Kovid-19 :-
देहरादून। कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड ने कोविड-19 से लड़ाई हेतु 50 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को प्रदान किए।
सचिवालय परिसर में आयोजित सूक्ष्म कार्यक्रम में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के प्रेजिडेंट राजीव लोनियाल ने यह ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स मुख्यमंत्री जी को भेंट किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कंपनी अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि कंपनी की ओर से दिए गए इन कंसेंट्रेटर्स को उन पर्वतीय जिलों को भेजा जाएगा जहां इनकी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से देहरादून में एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की भी इच्छा प्रकट की गई है जिसके लिए *कंपनी ने 50 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बड़े शहरों, जिला अस्पतालों के बाद अब प्राथमिक व सामुदायिक केंद्रों के स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर कार्य कर रही है।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Dehradun. Under Corporate Social Responsibility, Dixon Technologies India Limited provided 50 oxygen concentrators to Chief Minister Tirath Singh Rawat for the fight against Kovid-19.
At a micro-event organized in the secretariat complex, President of Dixon Technologies, Rajiv Lonial presented these oxygen concentrators to the Chief Minister. On this occasion, Chief Minister Tirath Singh Rawat thanked the company officials and said that these concentrators given by the company will be sent to the hill districts where they are needed. He said that the company has also expressed a desire to set up an oxygen plant in Dehradun, for which * the company has sanctioned Rs 50 lakhs. The Chief Minister said that there is complete preparation for the third wave of Corona. He said that after the big cities, district hospitals, the state government is now working on setting up oxygen plants up to the level of primary and community centers.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.