शुरू की गई टेलीमेडिसिन सेवा “गरुड़” का उद्%A

शुरू की गई टेलीमेडिसिन सेवा “गरुड़” का उद्घाटन-एम्स ऋषिकेश !
Inauguration of telemedicine service “Garuda” – AIIMS Rishikesh :-

 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को ऋषिकेश पहुंच कर एम्स द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसिन सेवा “गरुड़” का उद्घाटन किया। इस टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए प्रदेश के सभी 110 तहसीलों में देशभर के 898 ट्रेंड मेडिकल और पेरामेडिकल छात्रों द्वारा मेडिकल सम्बन्धी जानकारी और परामर्श दिया जाएगा। इस सेवा के जरिए प्रदेश की जनता को फोन के माध्यम से ही एक्सपर्ट डॉक्टरों के चिकित्सीय परामर्श मिल सकेगा।

एम्स ऋषिकेश में गरुड़ टेली मेडीसिन सेवा के उद्घाटन के मौक़े पर मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल और पैरामेडिकल के नौजवानों द्वारा एम्स ऋषिकेश की पहल पर यह सराहनीय प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार प्रयासरत है कि ज़्यादा से ज़्यादा डॉक़्टरों की तैनाती की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में सीमांत क्षेत्रों तक कनेक्टिविटि के साथ हेल्थ सिस्टम मजबूत करना सबसे बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से यह देखने में आया है कि शहरी इलाकों में कोविड की स्थिति स्थिर बनी हुई है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राफ बढ़ रहा है,

एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत से बताया कि एम्स ऋषिकेश द्वारा प्रोजेक्ट गरुड़ के लिए देशभर से मेडिकल और पैरामेडिकल के छात्रों के आवेदन माँगे गए थे, इस प्रोजेक्ट में कुल 1621 छात्रों ने पंजीकरण किया । जिसमें से 898 मेडिकल और पैरामेडिकल के छात्रों को इस प्रोजेक्ट हेतु चयनित किया गया। प्रो. रविकांत ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में एमबीबीएस और बीडीएस के 621 डॉक्टर जबकि पैरामेडिकल कोर्सेज से संबंधित 277 छात्रों को शामिल किया गया है।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक श्री दिनेश जी,
ऋषिकेश मेयर श्रीमती अनीता ममगाई एवं एम्स ऋषिकेश के वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Chief Minister Tirath Singh Rawat inaugurated the telemedicine service “Garuda” launched by AIIMS by reaching Rishikesh on Monday. Through this telemedicine service, medical information and counseling will be provided by 898 trend medical and paramedical students across the country in all 110 tehsils of the state. Through this service, the public of the state will be able to get medical consultation of expert doctors through phone only.

On the occasion of inauguration of Garuda Tele Medicine Service in AIIMS Rishikesh, Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat said that this is a commendable effort by the medical and paramedical youth at the initiative of AIIMS Rishikesh. The Chief Minister said that the government is constantly trying to get more and more doctors deployed. The Chief Minister said that in today’s time, strengthening the health system with connectivity to the border areas is the biggest challenge. The Chief Minister said that for the last few days it has been observed that the condition of Kovid in urban areas has remained stable while the graph is increasing in rural areas.

AIIMS Director Professor Ravikant told that from AIIMS Rishikesh, applications of medical and paramedical students from across the country were sought for the project Garuda, a total of 1621 students registered in this project. Out of which 898 medical and paramedical students were selected for this project. Pro. Ravikant said that 621 doctors of MBBS and BDS while 277 students related to paramedical courses have been included in this project.

During this, the Speaker of the Legislative Assembly Mr. Prem Chandra Aggarwal, the patron of the Vishwa Hindu Parishad, Mr. Dinesh ji,
Rishikesh Mayor Mrs. Anita Mamgai and AIIMS Rishikesh Senior Doctor were present.

Amit Singh Negi reports from Rishikesh for Idea for News.