*केंद्र सरकार ने राज्य आपदा राहत कोष के लिए जारी 8873 करोड़ की अग्रिम राशि-*

*केंद्र सरकार ने राज्य आपदा राहत कोष के लिए जारी 8873 करोड़ की अग्रिम राशि-*

*नई दिल्ली-*

*कोरोना संकट में फंसे राज्यों की मदद के लिए केंद्र आगे आया है। सभी राज्यों को राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) के लिए दी जाने वाली राशि की पहली किस्त का अग्रिम भुगतान कर दिया है, जो करीब 8873 करोड़ रुपये है। फिलहाल यह राशि अभी तक जून के बाद दी जाती थी।*

*इसके साथ ही इसकी भी इजाजत दी है कि सभी राज्य दी गई इस राशि में से पचास फीसद राशि का इस्तेमाल कोरोना संकट से निपटने से जुड़़े इंतजामों पर खर्च कर सकते हैं।*

*गृह मंत्रालय की सिफारिश पर वित्त मंत्रालय ने राज्यों को जारी की यह राशि*

*राज्यों को यह राशि गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जारी की है।*

*सामान्य तौर पर राज्यों को यह राशि पिछले साल इस कोष में दी गई राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के बाद जारी करने की व्यवस्था है।*

*बावजूद इसके केंद्र सरकार ने कोरोना संकट की विषम स्थितियों को देखते हुए राज्यों को इस पूरी प्रक्रिया से छूट देते हुए अग्रिम राशि जारी करने का फैसला लिया है ।*

*कोरोना से निपटने में राज्यों को मिलेगी मदद।*

*माना जा रहा है कि इस राशि से राज्यों में कोरोना के चलते पैदा हुई परिस्थितियों से निपटने में काफी मदद मिलेगी।*

*फिलहाल केंद्र की ओर से राज्यों को यह राशि वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत राज्य आपदा राहत कोष में दी जाती है।*

Idea for news ke liye delhi se  amit singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *