कोरोना लहर बेकाबू 24 घंटे में एक लाख 68 हजार Corona wave one million 68 thousand in uncontrollable 24 hours!
कोरोना लहर बेकाबू 24 घंटे में एक लाख 68 हजार Corona wave one million 68 thousand in uncontrollable 24 hours!
नई दिल्ली: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर ढा रहा है. हिंदुस्तान में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती दिख रही है. पिछले 24 घंटों में 1 लाख 68 हजार नए मामले सामने आ चुके हैं, और इसी के साथ सामने आया है कोरोना संक्रमित होने वालों में दिखने वाला नया लक्षण. वैज्ञानिकों ने बुखार, शरीर में दर्द, स्वाद जाना, कमजोरी के अलावा इस लक्षण को भी कोरोना की पहचान करने वाला बताया है.
किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने कहा है कि अगर आपकी जीभ का रंग बदल रहा है, तो ये कोरोना का लक्षण हो सकता है. कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों में ये समस्या गंभीर रूप धारण कर रही है, क्योंकि जीभ में चकत्ते पड़ने की वजह से कई बार मुंह में अल्सर जैसी परिस्थिति बन रही है. डॉक्टरों ने इसे COVID Tonge कहा है.
कोविड टॉन्ग की समस्या हर उम्र के लोगों में दिख रही है. इसकी वजह से सलाइवा न बनने की भी समस्या आ रही है. जिसकी वजह से न सिर्फ भोजन करने में दिक्कतें हो रही हैं, बल्कि पाचन से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं. और शरीर में बैड वैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता भी प्रभावित हो रही है.
5/6
मुंह के अल्सर की समस्या
किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने कहा है कि अगर आपकी जीभ का रंग बदल रहा है, तो ये कोरोना का लक्षण हो सकता है. कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों में ये समस्या गंभीर रूप धारण कर रही है, क्योंकि जीभ में चकत्ते पड़ने की वजह से कई बार मुंह में अल्सर जैसी परिस्थिति बन रही है. डॉक्टरों ने इसे COVID Tonge कहा है.
भारत में पिछले 24 घंटों के भीतर 1,68,912 केस दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 904 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक कोरोना से 1,32,05,926 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 12,01,009 सक्रिय मामले हैं. यानी इतने लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, अबतक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
New Delhi: Corona virus is causing havoc all over the world. The second wave of Corona in India seems to be uncontrollable. In the last 24 hours, 1 lakh 68 thousand new cases have been reported, and with this a new symptom is seen in those who get corona infected. Scientists have described this symptom as identifying the corona, besides fever, body pain, taste, weakness.
Professor Tim Spector of King’s College London has said that if the color of your tongue is changing, it can be a symptom of corona. This problem is taking serious form in people getting corona infection, because due to tongue rashes, many times a condition like ulcer is being created in the mouth. Doctors have called it COVID Tonge.
The problem of Kovid Tong is visible in people of all ages. Due to this, there is also a problem of not being saliva. Because of which not only there are problems in eating, but there are problems related to digestion. And the ability of the body to fight bad bacteria is also being affected.
5/6
Mouth ulcer problem
Professor Tim Spector of King’s College London has said that if the color of your tongue is changing, it can be a symptom of corona. This problem is taking serious form in people getting corona infection, because due to tongue rashes, many times a condition like ulcer is being created in the mouth. Doctors have called it COVID Tonge.
In India, 1,68,912 cases have been registered within the last 24 hours. In the last 24 hours, 904 people have died. So far 1,32,05,926 people have been infected with Corona in India, of which 12,01,009 are active cases. That is, so many people are being treated. At the same time, more than 1 lakh 70 thousand people have lost their lives due to Corona.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.