*यूपी पुलिस ने लिया अपने सिपाही देवेंद्र की शहादत का बदला*
*यूपी पुलिस ने लिया अपने सिपाही देवेंद्र की शहादत का बदला*
*विगत 9 फरवरी की रात कासगंज में सिपाही देवेंद्र की हत्या के मुख्य आरोपी 1 लाख के इनामी मोती सिंह धीमर को पुलिस ने मार गिराया*
*कासगंज के थाना सिढ़पुरा, करतला रोड काली नदी के पास पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी मोती, पुत्र हुब्बलाल, निवासी नगला धीमर, थाना सिढ़पुरा के मारा गया*
*बता दें कि मोती ही सिपाही देवेंद्र सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी था। 9 फरवरी की रात पुलिस टीम पर हमला कर सिपाही की हत्या की गई थी। और अन्य पुलिसकर्मी घायल हुआ था।*
*इससे पहले हत्याकांड का एक और आरोपी मोती का भाई एलकार भी 10 फरवरी को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था*
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।