उत्तराखंड सरकार का बड़ा निर्णय 2013 की आपदा के बाद 24 परियोजनाएं हुई बंद
देहरादून –
उत्तराखंड सरकार का बड़ा निर्णय
2013 की आपदा के बाद 24 परियोजनाएं हुई बंद
पर्यावरणीय नुकसान के साथ अन्य सामाजिक पहलुओं को देखते हुए लिया गया निर्णय
भगीरथी, असिगंगा, सियानगाड़, गंगा आदि नदियों पर बनने थे पावर प्रोजेक्ट
कुल 2626 करोड़ की परियोजनाएं की गई बंद
तीन साल तक किया गया सभी पहलुओं पर गहन अध्ययन
अध्ययन में ऊर्जा के साथ पर्यावरण व अन्य विभाग भी हुए शामिल
600 मेगावाट से लेकर 2 मेगावाट की थी परियोजनाएं
परियोजनाओं में उत्तराखंड जल विद्युत निगम के साथ टीएचडीसी , एनटीपीसी, हर्षिल हाइड्रो, रामचन्द्र राव, एनएचपीसी, लैंको,पीइस इंजीनियरिंग शामिल
Idea for news ke liye. Dehradun se amit singh negi ki report.