सोशल डिस्टेनसिंग का सावधानीपूर्वक पालन किया जाए उन्होंने कहा कि जनता लॉक डाउन का पालन-dgpuk.
बढ़ते कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए उत्तराखंड डीजीपी अनिल रतूड़ी व उत्तराखंड डी जी अशोक कुमार ने जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का सबसे आसान उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है ।।
सोशल डिस्टेनसिंग का सावधानीपूर्वक पालन किया जाए उन्होंने कहा कि जनता लॉक डाउन का पालन-dgpuk.https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
वी . ओ— उत्तराखंड में आज जरूरी सामग्री के खरीदने का समय सुबह 7:00 बजे से दिन में 1:00 बजे तक का रखा गया था यह इसलिए किया गया था ताकि दुकानों में भीड़ की स्थिति उत्पन्न न हो और लोग आराम जे खरीदारी कर सके डीजीपी ने जनता से अपील की है कि सोशल डिस्टेनसिंग का सावधानीपूर्वक पालन किया जाए उन्होंने कहा कि जनता लॉक डाउन का पालन करें और अपने घरों में रहे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए पूरा अवसर दिया जाएगा उत्तराखंड वासियों के लिए हर वक्त उत्तराखंड पुलिस के जवान मुस्तैद हैं और पूरी आवाम को परेशानियों से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है किसी को भी कोई भी परेशानी होती है तो संबंधित नंबर पर कॉल कर उस समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा01352722100/9997954800 उन्होंने आवाम से अपील की है कि कृपया पुलिस का सहयोग करें पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा में सड़को पर सड़कों पर मुस्तैद है डी जी अशोक कुमार का कहना है की जनता को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है घर पर ही रहे और लॉक डाउन का पालन करें।।
बाईट– अनिल रतूड़ी ( डी जी पी )
आईडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।