विश्व करो ना जैसी महामारी से जूझ रहा देश अपने स्तर से रोकथाम में जुट! !
जहां एक और पूरा विश्व करो ना जैसी महामारी से जूझ रहा है जिसके लिए सभी देश अपने अपने स्तर से इसकी रोकथाम में जुटे हैं वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूरे देश में एक प्रकार के कर्फ्यू की घोषणा 3 दिन पहले की थी जिसको लेकर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इसको शक्ति से लागू किया लॉक डाउन को देखते हुए जहां एक और बाजारों में
विश्व करो ना जैसी महामारी से जूझ रहा देश अपने स्तर से रोकथाम में जुट! !https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के साथ-साथ झोपड़ियों में भी रहने वाले और सड़क किनारे बैठे भिखारियों को भोजन के लाले पड़ रहे थे जिसके लिए जैन मित्र मंडल संस्था के द्वारा सभी शहर के क्षेत्रों में ऐसे लोगों को भोजन चाय नाश्ता वितरित किया गया संस्था के संयोजक सुनील जैन ने भी सीएम त्रिवेंद्र रावत की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार 7:00 से 10:00 बजे के समय के भीतर जनता भीड़ के रूप में उमड़ रही थी और आज जिस प्रकार उन्होंने 7:00 से 1:00 का समय देकर और आढ़त बाजार को 2:00 बजे से खोलने के आदेश दिए हैं वह एक सराहनीय कदम है हम लोग भी सरकार का इस कदम के लिए धन्यवाद भी करते हैं आगे भी हमारी संस्था पूरी निष्ठा के साथ गरीब जनता और भिखारियों को भोजन मुहैया कराती रहेगी
बाइट सुनील जैन
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ केलिए Dehradun से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।