साइबर क्राइम नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने वाले दो शातिर !
साइबर क्राइम नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने वाले दो शातिर !
नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने वाले दो शातिर ठगों को राजधानी देहरादून की साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
साइबर क्राइम नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने वाले दो शातिर ! https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
अगर आप टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी द्वारा जानकारी मांगे जाने पर अपने आधार कार्ड और महत्वपूर्ण दस्तावेज उनको उपलब्ध करा देते हैं तो जरा सावधान हो जाइए खुद जानी मानी एयरटेल कंपनी में तैनात कर्मचारी ने लोगों का आधार कार्ड का प्रयोग कर अपने साथी की मिलीभगत से लोगों को लाखों का चूना लगा दिया है जॉनसन एन्ड जॉनसन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपियों ने 18 लाख 63000 हजार ₹447 की ठगी को अंजाम दे डाला मामले में साइबर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है जानकारी देते हुए इस पी , एस टी एफ स्वतंत्र कुमार ने बताया एक सप्ताह पहले देहरादून निवासी आनन्द कुमार ने साइबर थाने में एक अभियोग पंचीकृत कराया था जिसके आधार पर पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर मामले की जाँच सुरु की जिसमे कि दोनों आरोपी अमन और अमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से कई मोबाईल फोन सिम कार्ड बरामद हुए है साथ ही एसपी ने बताया ये दोनों आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर कॉल सेंटर का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे और विभिन्न तरीके से अलग-अलग चार्ज वसूल कर लोगों को लाखों का चूना लगा रहे थे जानकारी देते हुए ने बताया कि आरोपियों द्वारा पूरे भारत में कई लोगों को इसी तरीके से धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है और आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।।
बाईट—स्वतंत्र कुमार( एस पी एस. टी. एफ)
फाइनल वी . ओ — साइबर पुलिस ने दो लोगों को मामले में गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन पीड़ितों द्वारा गवाई गई जीवन की जमापूंजी को बरामद करना साइबर पुलिस के लिए भी बेहद ही चुनौती पूर्ण रहता है क्राइम स्टोरी लोगो से अपील करता है कि सावधान रहें ऐसे किसी भी काल के झांसे में न आये और सावधानीपूर्वक हर काल की पड़ताल कर ही निर्णय ले ताकि ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचा जा सके ।।।
हेडर —
-
शातिर धोखेबाज सलाखों के पीछे साइबर पुलिस ने किया दो युवकों को गिरफ्तार।
-
बीसीए किए युवक निकले शातिर ठग।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report .
