एनआरसी और सीएए का विरोध राजधानी देहरादून में!
एनआरसी और सीएए का विरोध राजधानी देहरादून में!
देश मे जंहा लगातार एनआरसी और सीएए का लगातार विरोध हो रहा है तो वंही राजधानी देहरादून में भी विरोध प्रदर्शन के स्वर उठने लगे हैं कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद अब मुस्लिम
एनआरसी और सीएए का विरोध राजधानी देहरादून में!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
संगठन ने भी सीएए और एनआरसी का विरोध शुरू कर दिया है…..राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में मुस्लिम समुदाय के तन्जीम ए रैहनुमा ए मिल्लत संगठन ने भारी संख्या में कार्यकर्ताओँ के साथ नागरिकता कानून को काला कानून बताया वंही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लतापत हुसैन ने कहा कि भारत सरकार के इस फैसले के खिलाफ उनहोंने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि वह एनआरसी और सीएए को रद्द करें इस दौरान उन्होने चेतावनी दी की अगर यह कानून वापस नहीं लिया जाता हे तो केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा
बाइट- लतापत हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष तन्जीम ए रैहनुमा ए मिल्लत संगठन
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट