प्लास्टिक मुक्त के लिए स्कूलो की महत्वपूर्ण भूमिका!

प्लास्टिक मुक्त के लिए स्कूलो की महत्वपूर्ण भूमिका!

राजधानी देहरादून को प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत  है जिसे लेकर  नगर निगम शहर भर मे लगातार छापेमारी भी कर रहा है वंही नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने
प्लास्टिक मुक्त के लिए स्कूलो की महत्वपूर्ण भूमिका!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
कहा कि हाल मे भी शहर के सरकारी स्कूलों मे भी प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर आदेश दिऐ थे जिस पर कि कही स्कूलों  ने नगर निगम का बडा सहयोग किया था जिनको कि नगर निगम की ओर से इनाम स्वरूप धनराशि भी  देने की बात कही गयी थी कि जो स्कूल सबसे ज्यादा पॉलीथिन एकत्र करेगा उसको इनाम स्वरूप प्रथम आने वाले  स्कूल को ₹ एक लाखऔर द्वितीय आने वाले स्कूल को 50000 रुपेय साथ ही तृप्तितृत्य आने वाले  स्कूल को ₹25000 इनाम देने की घोषणा नगर निगम की तरफ से की गई थी जिसमें अब रिजल्ट सामने आ चुके हैं जल्द ही जो स्कूल प्रथम द्वितीय और तृतीय आए हैं उनमें जाकर नगर निगम की तरफ से इनाम वितरित किए जाएंगे
बाइट विनय शंकर पांडे नगर आयुक्त
आइडिय फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *