उत्तराखंड की राजधानी के जाखन में हुए महिला हत्या का खुलासा -हत्यारा गिरफ्तार!

उत्तराखंड की राजधानी के जाखन में हुए महिला हत्या का खुलासा -हत्यारा गिरफ्तार!

थाना राजपुर, देहरादून

दिनांक 31-10-19 को थाना राजपुर/ क्षेत्रान्र्गत चौकी जाखन पर वादी प्रवेश चढ़ढा द्वारा आकर मौखिक सूचना दी की मेरे घर पर मेरी पत्नी गुलशन चढ़ढा अचेत अवस्था पर पड़ी है तथा घर का सामान बिखरा हुआ है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी जाखन तथा थानाध्यक्ष राजपुर तत्काल मौके पर पँहुचे तथा उक्त महिला को उपचार हेतु मैक्स अस्पताल भिजवाया गया । पुलिस द्वारा वापस घटनास्थल पर आकर वहाँ का निरीक्षण किया तो मामला लूट सम्बन्धी होना प्रकाश में आ रहा था । जिस पर तत्काल उच्चधिकारीगणो को सूचित करते हुए मौके पर फाँरेसिक टीम ,डाँग स्कावड़ तथा एस0ओ0जी0 की टीम को आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही हेतु बुलाया गया। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त महिला की मृत्यु हो गयी है । जिस सम्बन्ध में मृतका के पति द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर सम्बन्धित धाराओं पर अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व अन्य उच्चाधिकारीगणो द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। चूँकि उक्त घटना एक बुर्जुग महिला के साथ लूट कर उसकी हत्या करने से सम्बन्धित थी,जिस पर घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। । पुलिस टीम द्वारा परिजनो से पूछताछ करने पर मृतका के पुत्र सन्नी चढ़ढा द्वारा बताया गया कि मेरे पिता प्रवेश चढ़ढा होटल मिडो में जाँब करते है तथा मै व मेरी पत्नी बैक में जाँब करते है। आज प्रातः हम तीनो अपने –अपने काम पर चल गए थे, और हमारी माताजी घर पर अकेली थी। शाम के समय जब मेरे पिता घर वापस आये तो मेरी माताजी घर पर अचेत अवस्था में पड़ी थी। जिसकी सूचना तत्काल उनके द्वारा मुझे दी गयी । जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिन के समय घर पर आने जाने वाले लोगो के सम्बन्ध में आसपास के लोगो से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा दोपहर के समय कोरियर कम्पनी के डिलीवरी बाँय का घर पर आना बताया गया। घटना में उक्त डिलीवरी बाँय कि संदिग्धता पर पुलिस द्वारा उक्त डिलीवरी बाँय के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उसे पूछताछ हेतु बुलाया गया, जिसके द्वारा पूछताछ में बताया कि दिनांकः 31-10-2019 को समय लगभग 13.50 बजे उसने कोरियर का सामान सन्नी चढ़ढा की माँ को दिया था, उस समय उनके साथ एक लाल रंग की चैकदार कमीज पहने हुए व्यक्ति खड़ा था, जिसके चेहरे पर घनी दाड़ी थी। उक्त सामान को लेने के बाद दोनो लोग वापस घर के अन्दर चले गए थे। डिलीवरी बाँय द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति के सम्बन्ध में जब मृतका के परिजनो तथा आसपास के लोगो से जानकारी की गयी तो उनके द्वारा उक्त हुलिये से मिलते जुलते व्यक्ति की पहचान कुलविन्दर उर्फ करन नाम के व्यक्ति से की ।कुलविन्दर के सम्बन्ध में मृतका के परिजनो से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया कि कुलविन्दर दून विहार में ही किराये के मकान में रहता है तथा उसके द्वारा दो माह पूर्व वादी के पुत्र की शादी में कैटरिंग का कार्य किया गया था। उसके पश्चात वह तीन से चार बार वादी के घर आया था। पुलिस टीम कुलविन्दर के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने जब उसके किराये के मकान पर पँहुची तो वह घर से फरार मिला तथा उसके मोबाईल नम्बर भी बन्द मिले । कुलविन्दर की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा उसके मकान मालिक से जानकारी प्राप्त की तो उनके द्वारा बताया गया ।कि वह अपने घर अमृतसर जाने की बात कह कर गया है । जिस पर तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर उन्हे अमृतसर रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्त कुलविन्दर को आज दिनांकः 1-11-2019 को अमृतसर से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में लूटी गयी ज्वैलरी व नगदी को बरामद किया गया।

*नाम पता अभियुक्तः-*

1- कुलविन्दर उर्फ करन पुत्र सिघारा सिंह निवासी मकान नं0 16 गली नं0 18 गोविन्दपुरा थाना सियादा अमृतसर पंजाब हाल पता- 226 दून विहार ।

*पूछताछ का विवरणः-* पूछताछ में अभियुक्त कुलविन्दर उर्फ करन द्वारा बताया गया कि मै पूर्व में अमृतसर में कैटरिंग का कार्य करता था। मेरे पिता रिटायर आर्मी अफसर है तथा दो बहनों में से एक डाँक्टर व एक प्रोफेसर है। अमृतसर में कैटरिंग के कार्य के दौरान मेरी पहचान कुनाल शर्मा नाम के एक व्यक्ति से हो गयी।जान पहचान की वजह से अक्सर मेरा कुनाल के घर आना-जाना लगा रहता था । उसी दौरान कुनाल की पत्नी सुमीत कौर उर्फ पूजा से मेरा सम्पर्क हो गया । और फोन के माध्यम से हमारी बाते होने लगी तीन वर्ष पूर्व सुमीत कौर का अपने पति कुनाल से तलाक हो गया । और वह अपने मायके देहरादून आ गयी। सुमीत कौर के तलाक के बाद से हम लगातार सम्पर्क में थेऔर वह मुझे देहरादून आकर काम करने के लिए कह रही थी । चूँकी मेरा मेरी पत्नी पूजा सहगल के साथ काफी लम्बे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसलिए मैं सुमीत कौर के कहने पर देहरादून आ गया। और हम दोनो दून विहार में किराये पर मकान लेकर साथ रहने लगे। शुरुआत में मैने सुमीत कौर के साथ डी0आई0टी0 काँलेज के पास एक दुकान में किराये पर लेकर कैटरिंग का कार्य प्रारम्भ किया परन्तु आमदनी कम होने के कारण मैने काम बन्द कर दिया ।उसके पश्चात सुमीत कौर की माँ ने मेरी पहचान नीरा बेदी से करायी जिसके साथ मैने पार्टनरशिप में सरदारजी की रसोई नाम से कैटरिंग का काम प्रारम्भ किया । जिसके लिए मैने डेढ़ लाख रुपये नीरा बेदी से उधार लिए। नीरा बेदी के व्यवसाय मे अधिक दखल अन्दाजी के कारण मेरे द्वारा अलग से अपना कैटरिंग का काम शुरु किया गया परन्तु नीरा बेदी के द्वारा मुझ पर उधार वापस करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था तथा मेरा व्यवसाय भी ठीक प्रकार से नही चल रहा था। पिछले डेढ़ माह से मेरा काम बन्द होने के कारण मै काफी आर्थिक तंगी से गुजर रहा था । इसी बीच मेरी जान पहचान प्रवेश चढ़ढा से उनके यहाँ रहने वाले पेइंग गेस्ट अकिंत व राहुल के माध्यम से हुयी। दो माह पूर्व प्रवेश चढ़ढा के पुत्र सन्नी की शादी में मेरे द्वारा कैटरिंग का कार्य किया गया था। उसके पश्चात मेरा उनके घर आना जाना हो गया था । एक दिन जब मै उनके घर किसी काम के बहाने गया तो मैने उनके घर में बिस्तर पर ज्वैलरी रखी देख ली थी, जिससे मेरे मन में लालच आ गया । मेरे द्वारा उस समय उनकी ज्वैलरी व अन्य सामान की अच्छे से रैकी कर ली थी । मुझे इस बात की जानकारी थी कि प्रवेश चढ़ढा व उसका पुत्र व पुत्रवधु दिन के समय अपने काम पर चले जाते है तथा उक्त समय पर गुलशन चढ़ढा अपने घर पर अकेले रहती है। चूँकी मै काफी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था और मेरे ऊपर उधार वापस करने का काफी दबाव था इसलिए मैने प्रवेश चढ़ढा के घर लूट की घटना को अन्जाम देने की योजना बनायी। योजना के तहत दिनाकः 31-10-2019 को प्रवेश चढ़ढा व अन्य लोगो के काम पर जाने के बाद मै प्रवेश चढ़ढा के घर पहुँचा । मेरे द्वारा गुलशन चढ़ढा से कुछ दिनों के लिए हरियाणा जाने की बात कही गयी जिस पर उनके द्वारा मुझे चाय पीने के लिए अन्दर बुलाया गया । घर पर कुछ देर बैठने के बाद जब गुलशन चढ़ढा दूसरे कमरे में गयी तो मेरे द्वारा घर में रखी ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर एक बैग में भर लिया गया,इसी दौरान गुलशन चढ़ढा के कमरे में आने पर उनके द्वारा मेरा प्रतिरोध किया गया। जिस पर मैने उन्हे जोर से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और वह बेहोश हो गयी ।उसके पश्चात मै सारा सामान समेटं कर पहले अपने किराये के कमरे में गया और उसके पश्चात वहाँ से अमृतसर के लिए रवाना हो गया।

*नोटः-* अभियुक्त कुलविन्दर उर्फ करन के सम्बन्ध में अमृतसर में लोकल सूत्रो से जानकारी प्राप्त करने पर उसके विरुद्ध धोखाधड़ी के मामले पंजीकृत होना प्रकाश में आया है । जिसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

*बरामदगी का विवरणः-*
1-तीन चैन पीली धातु
2-एक लाँकेट पीली धातु
3- चार जोड़ी टोप्स पीली धातु
4- एक नाक की फूल सफेद धातु नग लगी
5-एक अँगूठी पुरुष पीली व सफेद धातु (डायमण्ड)
6- एक जोड़ी कंगन पीली धातु
7-एक गले का हार पीली धातु
8-कान के झूमके एक जोड़ी पीली धातु
9-एक चाँदी का सिक्का लक्ष्मी गणेश
10- बिच्छुए दो जोड़ी
11- पाजेब एक जोड़ी
12-चन्दी का कमर बन्द के छल्ले दो
13-मृतका का आई0फोन0
14 –एक सैम्संग फोन जो लूट की धनराशी से खरीदा गया (कीमत लगभग 15 हजार)
15- 10 हजार नगद लूटी गयी धनराशी

*नोट :- घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 2500/- ₹ पुरुस्कार की घोषणा की गई।*

*पुलिस टीम*
1- श्रीमती श्वेता चौबे ,पुलिस अधीक्षक नगर
2- श्री विवेक कुमार,क्षेत्राधिकारी
3-श्री अशोक राठौर ,थानाध्यक्ष राजपुर
4- उ0नि0 सन्दीप रावत ,चौकी प्रभारी जाखन
5- श्री उ0नि0 ज्योती प्रसाद उनियाल
6- म0उ0नि0 आरती कलुड़ा
7- का0 गौरव,का0 सन्दीप,का0 अमित राणा

*एस0ओ0जी0 टीम*
1- श्री एश्वर्य पाल ,प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0
2- का0 प्रमोद , का0आशीष, का0विपिन राणा, का0 पकंज , का0अरशद, का0 अमित , का0 ललित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *