आबादी बढाने के लिए इस्लाम का सहारा!
असम सरकार की दो बच्चों की नीति का एआईयूडीएफ सांसद बदरुद्दीन अजमल ने विरोध किया है. अजमल ने कहा कि मुस्लिम किसी की नहीं सुनेंग, बच्चे पैदा करते रहेंगे. अजमल ने असम सरकार की नीति का आलोचना करते हुए राज्य सरकार पर मुस्लिमों को नौकरी नहीं दे रही है. मुस्लिम जितने बच्चे चाहे, पैदा करें. अजमल के बयान की आलोचना हो रही है.
अजमल ने न्यूज एजेंसी से कहा इस्लाम दो बच्चों के सिद्धांत में विश्वास नहीं करता कोई भी व्यकित किसी को दुनिया में आने से नहीं रोक सकता. सरकार येनकेन-प्रकरेण मुस्लिमों को नौकरी नहीं देना चाहती अजमल ने कहा कि मुस्लिम जितने बच्चे चाहें, पैदा करें और उन्हें शिक्षा प्रदान करें ताकि वे अपना व्यापार कर सके, कंपनियां और दुकानें खोल सकें जिसमें वे हिंदू भाई-बहनों को नौकरी दे सकें
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली/ देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/