शिवसेना का बड़ा भाई भाजपा!
शिवसेना का बड़ा भाई भाजपा!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच हुए गठबंधन के ऐलान के बाद शिवसेना ने अब मान लिया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी अब बड़े भाई की भूमिका में आ गई है. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में इशारों इशारों में बीजेपी के बड़ा भाई मान लिया है.
शिवसेना का बड़ा भाई भाजपा!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
शिवसेना ने इस लेख में लिखा है युति होने पर यहां-वहां चलता ही रहता है शिवसेना के बारे में इस बार ये मानना पड़ेगा कि लेना कम और देना ज्यादा हुआ है. लेकिन जो हमारे हिस्से आया है उसमें शत-प्रतिशत यश पाने का हमारा संकल्प है. भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पार्टी बन चुकी है. कई पार्टियों के प्रमुख लोग महाराष्ट्र में उनकी चौखट पर बैठे हैं. उनकी मेहमाननवाजी करने के लिए बड़ा ग्रास देना होगा और हमने अपना दिल बड़ा करके इसे स्वीकार किया
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए मुंबईः /देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/