घायल पुलिसकर्मी राजेश सिंह कुंवर से मुलाकात -गणेश जोशी
घायल पुलिसकर्मी राजेश सिंह कुंवर से मुलाकात -गणेश जोशी।
हरादून के रायपुर थाना में तैनात सिपाही राजेश सिंह कुंवर का हाल जानने के लिए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सोमवार को घायल पुलिसकर्मी के घर पहुॅचे। उन्होनें घायल पुलिसकर्मी के अतिशीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।
शनिवार रात्रि की घटना में घायल पुलिसकर्मी को देखने गये विधायक जोशी ने कहा कि पुलिस पर हमला करना अत्यधिक गम्भीर विषय है। यह अराजकता की श्रेणी में आता है और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होनें कहा कि पुलिस क्या करती है और क्या कर रही है यह देखना है कि तो आपदा में फंसे लोगों से पुछिए। कहा कि अपने परिवार को छोड़कर आम जनता की चिन्ता करने वाली मित्र पुलिस पर इस प्रकार से किया गया हमला अत्यन्त निन्दनीय है।
इस अवसर थानाध्यक्ष नेहरु कालोनी संजय मिश्र, भाजपा नेता दीपक पुण्डीर एवं पार्षद संजय नौटियाल उपस्थित रहे।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki teport