आराकोट के घायलों का देहरादून के सरकारी अस्पताल में इलाज!
उत्तरकाशी के आराकोट के घायलों का लगातार देहरादून के सरकारी अस्पतालों में भेजा जा रहा है जंहा कि उनको इलाज चल रहा है आपको बतादे कि एसडीआरएफ की टीम ने आज दो गर्भवती
आराकोट के घायलों का देहरादून के सरकारी अस्पताल में इलाज!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
महिलाओं को हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा जिनकाे की दून महिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जांहा उनका इलाज चल रहा है वही दून के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आशुतोष सयाना ने कहा कि दोनों गर्भवती महिलाओं को दून अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जहां कि उनका इलाज चल रहा है आपको बता दें कि इससे पहले भी एक गर्भवती महिला आराकोट से गांधी नेत्र चिकित्सालय में लाई गई थी जंहा कि उसका इलाज कर उसे छुट्टी दे दी आपको यह भी बतादे कि उत्तरकाशी के आराकोट के घायलों का लगातार देहरादून भेजा जा रहा है जंहा कि उनको इलाज चल रहा है हालांकि अब तक कही घायल मरीजों को अस्ताल से छुटी भी मिल चुकी है
बाइट परमिला, गर्भवती महिला
बाइट- आशुतोष सयाना प्रिंसपल दून मेडिकल काॅलेज देहरादून
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/