अवैध मादक पदार्थ स्मैक की भारी मात्रा (404 ग्राम) के साथ अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ स्मैक की भारी मात्रा (404 ग्राम) के साथ अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो अभियुक्त गिरफ्तार|
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा नशे के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय के नेतृत्व में नशे के सौदागारों के विरूध कार्यवाही करने हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत दिनांक 17/08/2019 को थाना प्रेमनगर द्वारा एक अभियुक्त को अवैध स्मैक की भारी मात्रा के साथ पकडा गया था। पूछताछ में पता चला कि इसी सप्ताह बरेली से कुछ लोग स्मैक की एक बडी खेप लेकर देहरादून में बेचने के लिये आने वाले है, जो स्कूल/ कालेजों के आसपास घूम-घूम कर छात्रों को स्मैक बेचते है। सूचना की संवेदनशीलता व गम्भीरता के दृष्टिगत तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय को निर्देशित किया गया कि अलग-अलग चैकिंग टीम बनाकर सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया जाये। उक्त अभियान के तहत कल दिनांक 19/08/19 को जब लक्ष्मण चौक चौकी प्रभारी उ0नि0 लोकेन्द्र बहुगुणा के नेतृत्व में गठित टीम चौकी क्षेत्र में चैकिंग अभियान में मामूर थी तो मालवीय रोड पर दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर सकपकाकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर ही आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड लिया। पकडे गये व्यक्तियों ने अपना नाम 1- कामरान उर्फ काफील पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी मौहल्ला नई बस्ती वार्ड न. 11 थाना फतेहगंज जिला बरेली व 2- भूरा उर्फ ताहिर पुत्र आबिद निवासी मौहल्ला सराय भोले नगर वार्ड न0 15, थाना फतेहगंज पश्चिम, जिला बरेली बताया, भागने का कारण पूछने पर दोनों व्यक्तियों ने बताया कि उनके पास अवैध नशीला पदार्थ स्मैक है, जिस कारण वे पुलिस बचकर भागने का प्रयास कर रहे थे। चूंकि पकडे गये व्यक्तियों ने अपने पास नशीला पदार्थ स्मैक होना बताया था, अत: एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर महोदय को मौके पर बुलाया गया तथा उनके सामने पकडे गये व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी। जामा तलाशी पर कामरान उर्फ कफील के कब्जे से 214 ग्राम तथा भूरा के कब्जे से 190 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिस सम्बन्ध में कोतवाली नगर देहरादून पर मु0अ0स0 301/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम कामरान व मु.अ.स. 302/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम भूरा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गण में से कामरान ने बताया कि वह मूल रूप से बरेली का रहने वाला है तथा मोटर मैकेनिक का काम करता है जबकि अभियुक्त भूरा कसाई का कार्य करता है। कम समय में अधिक पैसा कमाने की चाहत में दोनों ने अपने दो अन्य साथियों मलिक कुरैशी पुत्र साबिर कुरैशी निवासी सराय भोले नगर वार्ड न0 15 फतेहगंज बरेली व ताहिर पुत्र नामालूम निवासी नई बस्ती फतेहगंज बरेली के साथ स्मैक का अवैध कारोबार करना प्रारम्भ किया गया। पहले ये लोग आसपास के मौहल्लों तथा शहरों में जाकर नशेड़ी किस्म के लोगों को स्मैक बेचते थे लेकिन धीरे-धीरे और अधिक पैसा कमाने की नियत से चारों ने कैमिकल की मिलावट कर खुद ही स्मैक तैयार करके आसपास के जिलों तथा देहरादून आदि शहरो में भी स्मैक का कारोबार करना शुरू कर दिया। पकडे गये दोनों अभियुक्त व उनके अन्य साथी बारी बारी से देहरादून आकर स्कूल कालेजों के आस पास घूमघाम कर नशे की गिरफ्त में आये छात्रों को चिन्ह्ति कर उन्हें स्मैक बेचते थे। अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि वे किसी को भी अपने मोबाइल नंबर अथवा घऱ का पता नही बताते थे और ना ही फोन पर स्मैक के कारोबार के सम्बन्ध में किसी से बात करते थे। वे अपने ग्राहकों को तथा उनके ग्राहक उन्हे केवल शक्ल से पहचानते थे। प्रत्येक बार स्मैक की डिलीवरी देते समय अगली बार आने का दिन व समय ग्राहकों को बता दिया जाता था। अभियुक्त गण ने बताया कि यदि इस बार पुलिस उन्हें नहीं पकडती तो वे अपने अवैध कारोबार को पूरे देहरादून व आसपास के इलाकों में विशेषकर स्कूल कालेजों में बडे स्तर पर फैलाने की फिराक में थे। इसके लिये वे ऐसे कम उम्र के युवकों व छात्रों की तलाश में रहते है, जो नशे की गिरफ्त में आ गया हो जिसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके। गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जिन्हे आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-*
1. कामरान उर्फ कफील पुत्र अब्दुल वाहिद नि0 मौ0 नई बस्ती, वार्ड नं0- 11 थाना फतेहगंज, जिला बरेली, उ.प्र.
2. भूरा उर्फ ताहिर पुत्र आबिद निवासी मौहल्ला सराय भोले नगर वार्ड न0 15 थाना फतेहगंज, पश्चिम जिला बरेली, उ.प्र.
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
1- मु.अ.स. 301/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम कामरान कोतवाली नगर, देहरादून।
2- मु.अ.स. 302/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम भूरा कोतवाली नगर, देहरादून।
*पकडे गये अभियुक्तों के साथ नशे के कारोबार में संलिप्त/ प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त-*
1- मलिक कुरैशी पुत्र साबिर कुरैशी निवासी सराय भोले नगर वार्ड न0 15 फतेहगंज बरेली उ.प्र.
2- ताहिर पुत्र नामालूम निवासी नई बस्ती, फतेहगंज, बरेली उ.प्र.
*बरामद माल का विवरण-*
कुल 404 ग्राम स्मैक, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 40 लाख रूपये।
1. कामरान उर्फ कफील के कब्जे से 214 ग्राम
2. भूरा के कब्जे से 190 ग्राम स्मैक
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से आर्यन आहूजा अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।