बच्चो को पुलिस ने झूठा केस बनाकर डाला सेंट्रल जेल-मनोज ध्यानी!

बच्चो को पुलिस ने झूठा केस बनाकर डाला सेंट्रल जेल-मनोज ध्यानी!

उत्तराखंड के सुदूर पिथौरागढ़ के अंतर्गत वनों में रहने वाले वन जनजाति जो आज विलुप्त होने की कगार पर है उसी के लगभग 12 वर्ष पूर्व एक मामले को लेकर जसवंत सिंह जंपानगी लगातार जद्दोजहद कर
बच्चो को पुलिस ने झूठा केस बनाकर डाला सेंट्रल जेल-मनोज ध्यानी!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
रहे हैं आज एक प्रेस वार्ता में उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि लगभग 12 वर्ष पहले पुलिस द्वारा जनजाति के दो बच्चों को जिनकी उम्र उस वक्त 10 से 12 वर्ष थी लगभग जो आज 22 साल के हो गए हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की जिस समय पुलिस ने उनको मर्डर के केस में बंद किया था उस समय उनकी उम्र 10 से 12 वर्ष थी जिनको बाल सुधार गृह में भेजा जाना चाहिए था परंतु पुलिस में झूठा केस बनाकर उनको सेंट्रल जेल में डाला हुआ है साथ ही उन्होंने बताया कि एक और 1 जनजाति के 7 जून को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर रखा है वह भी आज तक नहीं मिले उन्होंने आरोप लगाया कि हमें शक है कि उनको पुलिस द्वारा मारकर कहीं फेंक दिया गया उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मुश्किल से 500 लोगों की जान गई है उसके ऊपर झूठे आरोप लगाकर जेलों में घुसा जा रहा है इसके लिए उन्होंने बताया कि उन्होंने जंतर-मंतर से लेकर प्रधानमंत्री राष्ट्रपति युवा में सुबह के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से गुहार लगाई और लगातार धरने प्रदर्शन करने के 5 वर्षों से अपने घर पर भी नहीं जा पा रहे है उन्होंने गुहार लगाते हुए   कहा है कि सरकार उन बच्चों की पैरवी के लिए कोई कदम उठाए और उनको बाहर निकाले
 बाइट मनोज ध्यानी
अधयक्च आर टी आई लोक सेवा
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *