बरसात के मौसम में डेंगू की दस्तक-लगेगा जुर्माना!
बरसात के मौसम में डेंगू की दस्तक-लगेगा जुर्माना!
उत्तराखंड में बरसात के मौसम को देखते हुए नगर निगम द्वारा राजधानी दून के सभी लोगों से अपील की गई है कि इस मौसम में डेंगू ने अपनी दस्तक दे दी है लोग अपने घरों में किसी भी बर्तन में पानी को
बरसात के मौसम में डेंगू की दस्तक-लगेगा जुर्माना! https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
एकत्र ना करें वही घर में जमा पानी को तुरंत निकाल दें साथ ही उन्होंने बताया कि आप यदि किसी के घर में पानी जमा है और कूड़ा इकट्ठा कर रखा है यदि पड़ोसी द्वारा उसकी शिकायत की जाती है तो निगम की टीम तुरंत उस व्यक्ति के घर जाकर चेकिंग करने के बाद जुर्माना भी लगाएगी वही नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि जिस प्रकार बरसात के कारण शहर में मच्छर के साथ-साथ डेंगू की भी खतरा बना हुआ है उसको देखते हुए लगातार शहर में फागिंग कराई जा रही है और निगम द्वारा 60 और फोकिंग मशीनों के ऑर्डर दे दिए गए हैं जो 1 या 2 दिन में आ जाएंगे जिससे पूरे शहर में लगातार फागिंग कराई जाएगी जनता से अपील करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि लोग अपने आसपास और घर की साफ सफाई का ध्यान रखें और पानी इकट्ठा न होने दें
बाइट – विनय शंकर नगर आयुक्त देहरादून
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!