उत्तराखण्ड की मलिन बस्तियों पर हाउस टैक्स!
देहरादून नगर निगम अब मलिन बस्तियों पर हाउस टैक्स लगाने जा रहा है। टैक्स लगने के बाद मलिनबस्तियों में जहां नगर निगम की और से मुलभुत सुविधाएँ भी मिलने लगेगी वही यहां निवास करने वाले लोगों को अपने प्रमाण पत्र बनवाने में भी आसानी हो जाएगी।
उत्तराखण्ड की मलिन बस्तियों पर हाउस टैक्स!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में निगम अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी थी जिसमे निर्णय लिया गया कि मलिनबस्तियों से हाउस टैक्स लिए जाने की कवायद शुरू की जाये। वही नगर आयुक्त ने ये भी साफ़ कर दिया है कि मलिनबस्ती में निवास करने वालों को इस बात का भ्रम है कि यदि वो हाउस टैक्स दे रहे हो तो वे उस स्थान के स्वामी है लेकिन ये बात गलत है क्योंकि जिस जगह वे रह रहे है और निगम की सेवाएं ले रहे है उसका टैक्स उनसे लिया जा रहा है। बता दे कि देहरादून में 128 मलिन बस्तियां है जिनसे अब हाउस टैक्स लिया जायेगा।
बाइट .विनय शंकर पांडेयएनगर आयुक्त
राजधानी/दिल्ली देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/