राज्य सरकार स्मार्ट सिटी पर गंभीर काम शुरू-सीएम।
राज्य सरकार स्मार्ट सिटी पर गंभीर काम शुरू-सीएम।
उत्तराखंड सरकार का वो सपना सच होने जा रहा है जो न जाने कितने सालों से संजोया था। राज्य सरकार अब स्मार्ट सिटी पर काम करने जा रही है। जिसके लिए 472 करोड़ की रकम को प्राथमिक कार्यों के लिए जारी कर दिए हैं।
राज्य सरकार स्मार्ट सिटी पर गंभीर काम शुरू-सीएम।https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून स्मार्ट सिटी के लिए 472.80 करोड़ के वर्कआॅड को जारी किया। बता दें कि यह पहली रकम है जिससे दून वासियों के साथ ही सरकार का स्मार्ट दून का सपना पूरा होगा। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत आढ़त बाजार को जल्द ही सिफ्ट किया जा और साथ ही साथ पल्टन बाजार व व्यापारियों की जो भी समस्या है उसे भी स्मार्ट सिटी के तहत दूर किया जायेगा।
बाईट मदन कौशिक,शहरी विकास मंत्री
वीओ
वहीं इस सपने को साकार होता देख सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सामुहिक प्रयासों से ही दून को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना साकार होगा। साथ ही कहा कि इससे पूरे देश में उत्तराखंड से अच्छा संदेश जायेगा। जिसकी शुरूआज हो गई है। आपको बता दें कि इसके तहत पर्यायवरण को भी ध्यान में रखा जायेगा जिसके लिए 5 करोड़ रूपए से पेड़- पौधे भी लगाए जायेंगें।
बाईट त्रिवेंद्र सिंह रावत, सीएम, उत्तराखंड
—ग्राफिक्स इन—
अब स्मार्ट दून का सपना होगा साकार
सरकार ने जारी किए 472.08 करोड़ रूपए
स्मार्ट रोड के लिए जारी किए 190.50 करोड़
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए 277.12 करोड़ रूपए
वाटर एटीएम के लिए 198 करोड़ जारी
स्मार्ट टॉयलेट के लिए 2.07 करोड़
एमडीडीए पार्क सौंदर्यीकरण 7.00 करोड़
अर्धकुंभ के लिए भी मिलेगा विशेष बजट
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/