उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर विपक्ष ने खड़े किये सवाल!
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर है ऐसे में केदारनाथ धाम में लगातार होती है व्यवस्थाओं को लेकर विपक्ष में बैठे कांग्रेस विधायक़ों ने सवाल खड़े किए हैं । विपक्षी विधायकों का कहना है कि राज्य
सरकार यात्रा को सही तरीके से संचालित नहीं कर पा रही है लिहाजा इसका बड़ा कारण स्थानीय व्यापारियों और व्यवसायियों पर पड़ रहा है। कांग्रेस के केदारनाथ से विधायक मनोज रावत ने कहा कि सरकार जिसे अपनी सफलता मान रही है वह सिर्फ़ एक धोखा है। चारधाम यात्रा में हजारों यात्री बिना दर्शन किए लौट रहे हैं जिसे सरकार की अनुभव हीनता ही कहा जाएगा। विधायक ने अधिकारियों को भी कटघरे में खड़ा करते हुए जिले में विकास योजनाएं अवरुद्ध होने का आरोप लगाया है विधायक का कहना है कि जिले के सभी बड़े अधिकारी वीआईपी ड्यूटी के बहाने केदारनाथ यात्रा का हवाला दे रहे हैं जिससे जिले की विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
बाइट- मनोज रावत, कांग्रेस विधायक
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/