ओम बिरला हो सकते है लोकसभा के नए अध्यक्ष!
ओम बिरला हो सकते है लोकसभा के नए अध्यक्ष!
राजस्थान से चुन कर आए बीजेपी सांसद ओम बिरला लोकसभा के नए अध्यक्ष होंगे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उनका नाम सोमवार को ही तय कर
ओम बिरला हो सकते है लोकसभा के नए अध्यक्ष!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
लिया था. कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिड़ला, तीन बार विधायक और तीसरी बार सांसद चुने गए हैं. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सांसदों का शपथ-ग्रहण होने के बाद लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना है.
सत्रहवीं लोकसभा का प्रथम सत्र सोमवार को उत्साह के माहौल के बीच शुरू हुआ तथा सत्ता पक्ष के सदस्यों ने बीच बीच में ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाये. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित 21 राज्यों के 200 से अधिक नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली.
बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने विपक्ष को साधने का प्रयास करते हुए कहा कि उन्हें अपनी संख्या को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है और उनका हर शब्द सरकार के लिए ‘‘मूल्यवान’’ है. मोदी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में सभी सांसदों से सदन में निष्पक्ष होने और देश के व्यापक हित से जुड़े विषयों पर ध्यान देने का आग्रह किया.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी दिल्ली/देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट