उत्तराखण्ड में फूड प्वाइजनिंग से एक परिवार के तीन बच्चे बीमार !
ब्लाक के उडियारी गांव में गोविंद सिंह के घर में रविवार सुबह 9 बजे घर के सभी सदस्यों ने नाश्ता किया। अचानक 10 बजे में बेटी गीता उम्र 8 वर्ष तनुजा उम्र 7 वर्ष और नेहा उम्र 4 वर्ष
उल्टी करने लगी और बेहोश हो गयी। जिस पर परिजन परेशान हो गया। जिससे सभी परेशान हो गयी।तभी बेटियों को नीजी वाहन से लेकर सीएचसी बेरीनाग लाई। जहां पर डां प्रतीक मनहोत्रा ने उनका प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन बच्चों को 108 से बागेश्वर जिला चिकित्सालय को लेकर गये है। गोविंद की पत्नी दया ने बताया कि नाश्ते में सुबह रोटी दही और बिस्कुट खिलाया था। गोविंद सिंह मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून / प्रदीप महरा बेरीनाग से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट