सांसद अजय टम्टा निर्वाचित होने पर क्षेत्र का पहला दौरा!

सांसद अजय टम्टा निर्वाचित होने पर क्षेत्र का पहला दौरा!

सांसद अजय टम्टा निर्वाचित होेने के बाद प्रथम बार क्षेत्र में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं जोरदार स्वागत  किया। अजय टम्टा ने को थल,प्रेमनगर,पांखू,कोटगाड़ी मंदिर,सैनर,लोहाथल कोटमन्या,ऐराड़ी कमेडी देवी में लोगांें से मुलाकत कर भाजपा को जीत दिलाने के लिए आभार
सांसद अजय टम्टा निर्वाचित होने पर क्षेत्र का पहला दौरा!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
जताया। पांखू के कोटगाड़ी मंदिर में मन्नत पूरी होने पर पूजा अर्चना का भी आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों की लोगों की समस्याओं को सुना। प्रेमनगर से हीपा सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सांसद की ज्ञापन सौपा कहा कि पिछले एक दशक सड़क स्वीकृत होने के बाद भी सड़क का निर्माण नही हो पाया। उन्होने मौके से पीएमजएसवाई के अधिशासी अभियंता को फोन कर स्वीकृत के निर्माण कार्य करने कार्रवाई करने को कहा। कोटमन्या पांखू बरड़ बैड के खस्ताहाल सड़क को भी ठीक करने की मांग को लेकर  पांखू के लोगांें ने ज्ञापन सौपा।कांडे किरोली में एटीएम को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के जीएम को तत्काल एटीएम लगाने के आदेश दिये। बेरीनाग क्षेत्र में पानी और बिजली के सन्दर्भ में अधिकारियों को शीघ्र हल करने के आदेश विभाग को दिये। पांखू में पत्रकार वार्ता में पिछले पांच वर्षो के कार्यकाल में मोदी काम से खुश होकर जनता भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है। मोदी सरकार में सभी वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है। पिछले 50 वर्षो में जिनता विकास कार्य नही हुआ उतना विकास कार्य पांच वर्षो मेें हुआ। आगामी पांच वर्षो में पहाड़ों से पलायन को रोकने के लिए मैं स्वयं कार्य कर रहा हू।पहाड़ों में स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार की व्यवस्था को मुहैया कराई जायेगी। हर गांव को सड़क से जोड़ा जायेगा और हर गरीब परिवार को आवास दिया जायेगा। सभी गांवों कंे विकास की निति तय की जायेगी। कोटमन्या पांखू सड़क को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया गया है। 
बाइट 1- अजय टम्टा सांसद अल्मोड़ा पिथौरागढ़
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून/ अल्मोड़ा पिथौरागढ़/ से प्रदीप महरा बेरीनाग  अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *