हिमालया इंटर कालेज के पांच बच्चों का मैरिट में नाम!

हिमालया इंटर कालेज के पांच बच्चों का मैरिट में नाम!

हिमालया इंटर कालेज चैकोड़ी के द्वारा 15 वें वर्ष में भी  मेरिट स्थान बनाकर अपना जलवा बरकार रखा। इस वर्ष भी बोर्ड के मेरिट में पांच छात्र छात्राओं ने मेरिट में जगह बनाया।
हिमालया इंटर कालेज के पांच बच्चों का मैरिट में नाम!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
12 कक्षा के अक्षय बोरा ने मेरिट के आठवें स्थान पर जगह बनाई और 25वे नम्बर पर हिमांशु धामी,कुंवर महिराज कार्की,शिप्रा मेहता ने स्थान बनाया।हाईस्कूल में सूरज महरा ने 25 वें स्थान पर जगह बनाई। विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटर के प्रथम श्रेणी में पास की। विद्यालय की प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट ने बताया कि छात्र छात्राओं की मेहनत से प्रदेश की बोर्ड स्थान बनाया। जिसमें विद्यालय के शिक्षको और अभिभवकों की मेहनत है। छात्र छात्राओं के द्वारा मेरिट में स्थान बनाने पर अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की।
बाइट 1- देवबाला बिष्ट प्रधानाचार्य 
नोट- मेरिट में आये बच्चे घर पर नही होने के कारण उनकी बाइट नही बन पाई। फोटो से ही खबर बना दीजिएगा। 
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून प्रदीप महरा बेरीनाग से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *