साध्वी प्रज्ञा को मन से माफ़ नहीं करूँगा-पी.एम!
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत बीजेपी के कई नेताओं के नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पी एम नरेंद्र मोदी ने कहा गांधी जी या गोडसे के बारे में जो बयान
दिए गए हैं वो बहुत ख़राब हैं और समाज के लिए बहुत गलत हैं. ये अलग बात है कि उन्होंने माफ़ी मांग ली, लेकिन मैं उन्हें मन से कभी माफ़ नहीं कर पाऊंगा.
इससे पहले नाथूराम गोडसे पर प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद उपजे विवाद पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस तरह के बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. इसी तरह बीजेपी नेताओं अनंत हेगड़े, नलिन कटील के गोडसे पर बयान पर अमित शाह ने कहा कि ये इन नेताओं के निजी बयान हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन तीनों नेताओं ने अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांग ली है. हालांकि पार्टी की अनुशासन समिति इस पर इन तीनों नेताओं से जवाब मांगेगी और 10 दिन के भीतर पार्टी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून/दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट