चारधाम यात्रियों को इस बार मिलने वाली है सरकार की और से बड़ी राहत!

चारधाम यात्रियों को इस बार मिलने वाली है सरकार की और से बड़ी राहत!

चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवाओं से यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को इस बार बड़ी राहत मिलेगी। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान भारी तादात में तीर्थयात्री यहां आते हैं और काफी संख्या में श्रद्धालु हेली सेवाओं का उपयोग करते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इन हवाई सेवाओं की शुरुआत अगले एक दो दिनों में हो जाएगी। 
चारधाम यात्रियों को इस बार मिलने वाली है सरकार की और से बड़ी रहत!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php

 

 

केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को सस्ती हवाई यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यात्री किराए में कमी और हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए इस बार यात्रियों को करीब 15 करोड़ का फायदा होने की उम्मीद है। केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए 10 कंपनियों को हेली सेवा संचालित करने का काम आवंटित किया गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार यात्रियों को किराए में काफी राहत दी गयी है। इस बार फाटा और सिरसी से हेलीकॉप्टर के जरिये केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को पिछले साल के मुकाबले किराये में 600 से लेकर 950 रुपये तक की राहत मिलेगी। वहीं हेमकुंड साहिब के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक की हवाई सेवा में 100 रुपये तक की राहत मिल सकेगी। हालांकि गुप्तकाशी से केदारनाथ की हवाई सेवा पिछले साल के मुकाबले कुछ महंगी हुई है। हेली कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने से इस बार श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर हेली सेवा उपलब्ध होगी। केदारनाथ धाम के लिए फाटा, सिरसी के 7 हेलीपैडों से किराया घटा है। जबकि गुप्तकाशी के 2 हेलीपैडों से केदारनाथ धाम की हवाई दूरी अधिक होने से किराये में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा हेमकुंड साहिब के लिए घंघरिया से गोबिंद घाट हेली सेवा का किराया भी कम हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेली सेवाओं को लेकर कहा कि यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और पिछले साल की तुलना में इस बार किराए में काफी कटौती की गई है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान भारी तादात में तीर्थयात्री यहां आते हैं और काफी संख्या में श्रद्धालु हेली सेवाओं का उपयोग करते हैं इसको देखते हुए इस बार यात्रियों के करीब 15 करोड़ रुपए बचत की संभावना है।
बाईट- त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री उत्तराखंड
—ग्राफिक्स—
केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में हवाई सेवाओं के लिए किराए की दरें की गई तय
चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को यात्री किराए में होगा फायदा
पूरी यात्रा के दौरान लगभग 15 करोड़ का होगा सीधा फायदा
यात्री किराए में कमी आने से यात्रियों की संख्या में होगी बढ़ोतरी
फाटा से केदारनाथ तक हवाई सेवा के लिए देने होंगे 2399 रुपए, 2018 में 3350 रुपए था किराया
सिरसी से केदारनाथ तक के लिए 2470 रुपए होगा किराया, 2018 में 3175 रुपए था किराया
गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 4275 रुपए श्रद्धालुओं को देने होंगे, 2018 में 3650 रुपए था किराया
गोविंदघाट से घांघरिया तक हवाई सेवाओं के लिए देने होंगे 2795 रुपए, 2018 में 2895 रुपए था किराया
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *