नगर निगम में स्मार्ट कार्ड से हाउस टैक्स होगा जमा!
नगर निगम में स्मार्ट कार्ड से हाउस टैक्स होगा जमा!
इस वित्तीय वर्ष से नगर निगम में हाउस टैक्स स्मार्ट कार्ड से भी जमा हो सकेगा। निगम प्रशासन ने इसके लिए अपने खातों से जुड़े विभिन्न बैंकों के अधिकारियों से वार्ता कर इसका हल निकाल लिया है।
नगर निगम में स्मार्ट कार्ड से हाउस टैक्स होगा जमा!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बैंकों की ओर से निगम को जारी स्मार्ट कार्ड केवल नगर निगम से जुड़े भुगतान ही करेंगे। यह एक तरह से वॉलेट सिस्टम पर आधारित होंगे। इनके जरिए नगर निगम से जुड़ा कोई भी शुल्क जमा हो सकेगा। सालाना तकरीबन 25 करोड़ रुपये हाउस टैक्स वसूल रहा निगम जन सुविधाओं को लेकर गंभीर हो गया है। हाउस टैक्स जमा कराने को अब आपको निगम कार्यालय के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे, न लाइन में लगना पड़ेगा। कैशलेस व्यवस्था के अंतर्गत नगर निगम मई के पहले हफ्ते से ही टैक्स जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन करने का दावा कर रहा है।
बाइट – विनय शंकर पांडेय , नगर आयुक्त देहरादून
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /