11 तारिक मतदान के लिए सभी तैयारिया पूरी!
11 तारिक मतदान के लिए सभी तैयारिया पूरी!
उत्तराखंड में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है……मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्य में कुल
11 तारिक मतदान के लिए सभी तैयारिया पूरी!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
मतदाताओँ की संख्या 78 लाख 56 हजार के करीब है……11 हजार 229 कुल बूथ प्रदेशभर में बनाये गये है सभी बूथों में बिजली, पानी और शौचालय के साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है…….38 हजार एक सौ 83 दिव्यांग मतदाता भी मतदान करेंगे वहीं दौ चौपर की भी व्यवस्था की गई है…….प्रदेशभर में चुनाव के लिए 8 हजार से ज्यादा गाड़ियां भी लगाई गई है……इस दौरान आईजी सेठ ने बताया कि प्रदेश की सभी सीमाओँ पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है……सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा चाक चौबंद करने के निर्देश दिये गये है……..
उत्तराखंड में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान मे सुरक्षा व्यवस्था की दी जानकारी
45 हज़ार से ज्यादा पुलिस बल शांतिपूर्ण चुनाव में करेगे सहयोग- दीपक सेठ
स्टॉर्ग रूम के लिए थ्री लेयर की होगी सुरक्षा व्यवस्था-दीपक सेठ
बाइट- सौजन्य, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
बाइट- दीपम सेठ, आईजी
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /