चीनी राजदूत लुओ झाओहुई का बड़ा बयान!

चीनी राजदूत लुओ झाओहुई का बड़ा बयान!

पुलवामा हमले के गुनहगार और पाकिस्‍तान समर्थित आंतकी संगठन जैश ए महोम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को लेकर भारत में चीनी राजदूत लुओ झाओहुई ने बड़ा बयान दिया संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने वाले प्रस्‍ताव पर चीन
चीनी राजदूत लुओ झाओहुई का बड़ा बयान!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
के रोक लगाने पर राजदूत ने कहा है  मेरा भरोसा कीजिये मसूद अजहर का मामला जल्‍द ही सुलझा लिया जाएगा दिल्‍ली स्थित चीनी दूतावास में होली समारोह के दौरान चीनी राजदूत लुओ झाओहुई ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि यह मामला सुलझा लिया
जाएगा. चीन की तरफ से यह सिर्फ टेक्निकल होल्‍ड है. मतलब है कि इस मामले पर विचार और अध्‍ययन करने लिए समय लिया गया है. मेरा भरोसा कीजिये, यह मामला सुलझ जाएगा. चीनी राजदूत ने कहा, ‘मसूद अजहर के मुद्दे को हम पूर्णरूप से समझते हैं और इस पर भरोसा करते हैं. हम इस मामले पर भारत की चिंता का समझते हैं. यह मामला सुलझा लिया जाएगा.’
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *