उत्तराखंड कांग्रेस की रैली समाजवादी पार्टी सफल बनाएगी!
उत्तराखंड कांग्रेस की रैली समाजवादी पार्टी सफल बनाएगी!
बीजेपी चिंतित नजर आ रही है लेकिन उत्तराखंड समाजवादी पार्टी भी राहुल गाँधी की देहरादून रैली को
उत्तराखंड समाजवादी पार्टी की रैली को सफल बनाएगी!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
सफल होने की कामना करते हुए नज़र आ रही हैं जी हाँ ये हम नहीं बल्कि उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस एच सचान कह रहे हैं सचान ने कहा कि राहुल गाँधी एक बढे नेता हैं और प्रदेश सरक़ार उनकी रैली को असफल बनाने के लिए बहुत से अड़ंगे लगाने में लगी हैं लेकिन में चाहता हूँ राहुल गाँधी के रैली सफल हो.
बाइट डॉ एस एन सचान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /