केंद्र सरकार से 80 मेट्रिक टन ऑक्सीजन भेजी गई – मुख्यमंत्री !
केंद्र सरकार से 80 मेट्रिक टन ऑक्सीजन भेजी गई – मुख्यमंत्री !
80 Metric Tonnes of Oxygen sent from Central Government – Chief Minister!
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हर्रावाला स्थित रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस के ज़रिए भेजी गई 80 मेट्रिक टन ऑक्सीजन को प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों को देखते हुए राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से भरपूर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह ऑक्सीजन गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऑक्सीजन सप्लाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है, जिसके बाद नौजवानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है और आगे कोई भी आवश्यकता पड़ने पर केंद्र ने प्रदेश सरकार को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Chief Minister Tirath Singh Rawat dispatched 80 metric tonnes of oxygen sent by the central government through the Oxygen Express to various places in the state at the railway station at Harrawala. Chief Minister Tirath Singh Rawat thanked Prime Minister Narendra Modi and Union Railway Minister Shri Piyush Goyal, saying that in view of the adverse circumstances of Uttarakhand, the state is being supplied with plenty of oxygen from the Central Government. Chief Minister Mr. Rawat said that this oxygen will be sent to Garhwal Division and Kumaon Division. The Chief Minister said that this oxygen supply will continue even further.
The Chief Minister said that vaccination of people above 18 years of age has also started in the state, after which a lot of enthusiasm is being seen among the youth. The Chief Minister said that the government is making efforts at every level and in the event of any further requirement, the Center has assured full support to the state government.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.