ऑलवेदर रोड में बड़ा हादसा !
ऑलवेदर रोड में बड़ा हादसा !
पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन ऑलवेदर रोड में बड़ा हादसा हुआ है।घाट- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में मटेला के पास रोडवेज की बस पर भारीबोल्डर जा गिरा।
ऑलवेदर रोड में बड़ा हादसा !https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
बोल्डर गिरने से बस में सवार 33 यात्रियों में से 10 यात्रीगंभीर रूप से जख्मी हुए जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।3 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब10 बजे पिथौरागढ़ रोडवेज की बस लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। लेकिनमटेला में पहुंचने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रशासन का कहना है अगरजरूरत पड़ी तो गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर की मदद से हायर सेंटर भेजाजाएगा।
Byte1: वंदना, प्रभारी डीएम, पिथौरागढ़
Byte2: डा0 निर्मला पुनेठा, सीएमएस, जिला चिकित्सालय
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /