महंत इंदिरेश अस्पताल की स्वाईन फ्लू लैब सवालों के घेरे में!
महंत इंदिरेश अस्पताल की स्वाईन फ्लू लैब सवालों के घेरे में!
खबर देहरादून से है जहां श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की स्वाईन फ्लू लैब की प्रमाणिकता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अस्पताल प्रबंधन ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी जिसमें
महंत इंदिरेश अस्पताल की स्वाईन फ्लू लैब सवालों के घेरे में!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
उन्होने कहा कि अस्पताल में उच्च स्तरीय मशीनों से मरीजों की जांच होती है……श्री महंत इंदिरेश एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां 12 आईसीएयू के साथ ही अन्य सुविधाएँ मरीजों को यहां मिलती है………इसके साथ ही अस्पताल की मोलीक्यूलर लैब में स्वाईन फ्लू सैंपलों की टेस्टिंग एनसीडीसी नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त होने के बाद ही शुरू की गई है……और एनसीडीसी के नियमानुसार निरंतर 5 से 10 प्रतिशत सैंपल एनसीडीसी नई दिल्ली को क्रॉस वेरीफिकेशन के लिए भेजें गये हैं इन सैंपलों में कोई भिन्नता नहीं है लिहाजा मरीजों को डरने की जरूरत नहीं है और जो सुविधाएं इंदिरेश अस्पताल में है वो अन्य अस्पतालों में उपलब्ध ना होने का भी दावा अस्पताल प्रबंधन ने किया है
बाइट- डॉ. विनय राय, चिकित्सा अधीक्षक
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /