8 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल का धरना!
8 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल का धरना!
8 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मियों के संगठन आल यूनियन एवं एसोसिएशन
8 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल का धरना!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
ऑफ़ बीएसएनएल के आवाहन पर कर्मचारियों का धरना परिमंडल कार्यालय में आज दूसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों की मांग थी कि बीएसएनएल की स्थापना के समय लिए गए निर्णय अनुसार नाम परिवर्तन की और सभी सम्पत्ति बीएसएनएल को स्थानांतरित करने की कार्यवाही त्वरित पूर्ण की जाए,15 प्रतिशत फिटमेंट के साथ तीसरे रिवीजन का निराकरण किया जाए,बीएसएनएल को 4 G स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जाए,बीएसएनएल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के सभी रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए समेत अन्य मांगे शामिल है।
बाइट -बी एम ध्यानी,परिमंडल सचिव
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए /देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /