दिव्यांगजनों को व्हील चेयर प्रदान करते वित्त मंत्री प्रकाश पंत एवं विधायक गणेश जोशी।

दिव्यांगजनों को व्हील चेयर प्रदान करते वित्त मंत्री प्रकाश पंत एवं विधायक गणेश जोशी।

देहरादून के सर्वे एस्टेट स्थित सामुदायिक केन्द्र में पं0 दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एवं रिसर्च सोसाइटी द्वारा निःशुल्क बहुउद्देशीय दिव्यांगजन सहयोग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं हेतु लगभग 700 लाभार्थियों को दिव्यांग सहयोग उपकरण तथा पेंशन एवं चिकित्सकीय लाभ प्रदान किया गया। शहीद स्मारक की प्रतिकृति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की गयी। पुलवामा आतंकी हमले की घटना की पृष्ठभूमि में इस कार्यक्रम को स्वागत समारोह, पुष्प गुच्छ भेंट से दूर रखते हुए सादे तौर पर आयोजित किया गया। 
दिव्यांगजनों को व्हील चेयर प्रदान करते वित्त मंत्री प्रकाश पंत एवं विधायक गणेश जोशी।https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काबीना मंत्री प्रकाश पंत ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को याद किया। उन्होनें कहा कि वे वीर शहीद जिन्होंने हमारे कल के लिए अपना आज कुरबान कर दिया, यही चाहते होंगे कि देश न सिर्फ सुरक्षित रहे, तरक्की करे और देशवासी एक-दूसरे के काम आयें।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पाकिस्तान सीधी लड़ाई में कभी भारत से जीत नहीं सकता इसलिए आतंकवादी संगठनों के माध्यम से ऐसे कायराना हरकतों को अंजाम दे रहा है। इतिहास गवाह है कि सीधी लड़ाई में 95 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने (इतिहास का सबसे बड़ा आत्मसर्मपण) भारतीय सेना की जाबाजी के आगे आत्मसमर्पण किया था। उन्होनें कहा कि एक पूर्व सैनिक होने के नाते मैं आज के हालात को बेहतर तरीके से समझ सकता हॅू। उत्तराखण्ड जैसे सैन्य बाहुल्य राज्य में पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने एवं भारत के जाबाज वीरों की जान का बदना लेने के लिए जो भावनाऐं उमड़ रही हैं, मैं उन्हें समझ सकता हॅू। समिति के सचिव आरसी जोशी ने बताया कि शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्वाव्स्यथा पेंशन के 64, दिव्यांग के 07 तथा विधवा पेंशन के 24 फार्म स्वीकार किये गये। उन्होनें बताया कि श्रम विभाग द्वारा 10 लोगों के श्रमिक कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त किये। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान द्वारा शिविर में 09 ट्राई साईकिल, 36 व्हील चीयर, 130 छड़ी, 30 कार्टन सहित 153 कान की मशीनें, 311 चश्में एवं 03 उपकरण मानसिक विकलांगता के दिये गये। 
इस अवसर पर डा0 एस फारुख, कैलाश पंत, समिति के सचिव आरसी जोशी, कोषाध्यक्ष मनोज जोशी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, एनआईईवीपीडी के एसोसियेट प्रोफेसर डा0 सुरेन्द्र ढालवाल, तहसीलदार मुकेश रमोला, सहायक समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड से पिंकी टम्टा, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग सहित कई पार्षद एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /  
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *