धोनी की बदौलत इंडिया की शानदार जीत!
भारत और ओस्ट्रेलिया का मेलबोर्न सीरीज के आखिरी मैच में एमएस धोनी की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 7 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ पहली बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है. अब तक टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे सीरीज जीती हैं. सबसे पहले 1985 में सुनील गावस्कर की कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे टूर्नामेंट जीता था जिसमें रवि शास्त्री मैन ऑफ द सीरीज थे. इसके बाद 2008 में टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में सीपी ट्राई सीरीज जीती थी. उसके बाद 2019 में अब धोनी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में तीसरा वनडे टूर्नामेंट जीता.
इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दिया जवाब 231 रनों का लक्ष्य 4 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. भारत: 234/3 (49.2 ओवर)
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली/देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /